Tiger 3 हुई IMDb Most Awaited Movies की लिस्ट से बाहर, Gadar 2 के लिए बेकरार दर्शक

IMDb Most Awaited Indian Movies: आईएमडीबी ने भारत की मोस्ट अवेटिड मूवीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) की मेगा बजट मूवी टाइगर 3 (Tiger 3) गायब है। इस लिस्ट में शाहरुख खान की जवान (Jawan) को पहला स्थान मिला है और सनी देओल की गदर 2 (Gadar 3) भी इसमें नजर आ रही है। आइए आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं...

Tiger 3 हुई IMDb Most Awaited Movies की लिस्ट से बाहर, Gadar 2 के लिए बेकरार दर्शक

Tiger 3 हुई IMDb Most Awaited Movies की लिस्ट से बाहर, Gadar 2 के लिए बेकरार दर्शक

IMDb Most Awaited Indian Movies: आईएमडीबी ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) को पहला स्थान मिला है। यशराज बैनर की पठान सुपरहिट होने के बाद से ही दर्शक शाहरुख खान की जवान का इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी का डायरेक्शन एटली ने किया है, जो साउथ के जाने-माने डायरेक्टर हैं। फिल्म जवान अक्सर ट्विटर पर भी ट्रेड करती रहती है और अब आईएमडीबी ने भी इसे मोस्ट अवेटिड मूवी बताया है। इससे साफ है कि किंग खान की जवान जब रिलीज होगी तो बॉक्स ऑफिस हिल उठेंगे। जवान के अलावा भी कई फिल्मों को लिए दर्शक एक्साइटेड हैं। आइए आपको उन फिल्मों की लिस्ट दिखाते हैं:

जवान

एनिमल

आदिपुरुष

गदर 2

मैदान

योद्धा

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

हनुमान

सलमान खान की टाइगर 3 को नहीं मिली IMDB Most Awaited Movies की लिस्ट में जगह

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) इस साल के अंत में अपनी मेगा बजट मूवी टाइगर 3 (Tiger 3) लेकर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण यशराज बैनर ने किया है और इसमें शाहरुख खान का कैमियो भी दिखाई देगा। चौंकाने वाली बात यह है कि टाइगर 3 आईएमडीबी की इस लिस्ट में शामिल नहीं है। लोगों को इस बात की हैरत है कि भाईजान की मूवी इस लिस्ट से गायब क्यों है?

सनी देओल की गदर 2 के लिए बेताब हैं फैंस

बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की सबसे सफल फिल्म गदर का सीक्वल इसी साल रिलीज होना है। दर्शक गदर 2 (Gadar 2) के लिए बहुत उत्साहित हैं। फिल्म के सेट से सामने आने वाले वीडियोज और फोटोज इंटरनेट पर आग लगा देते हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि सनी पाजी की ये मूवी सिनेमाघरों को हिला देगी और उनकी बॉक्स ऑफिस पर सफल वापसी कराएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited