Tiger 3 हुई IMDb Most Awaited Movies की लिस्ट से बाहर, Gadar 2 के लिए बेकरार दर्शक

IMDb Most Awaited Indian Movies: आईएमडीबी ने भारत की मोस्ट अवेटिड मूवीज की लिस्ट जारी की है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) की मेगा बजट मूवी टाइगर 3 (Tiger 3) गायब है। इस लिस्ट में शाहरुख खान की जवान (Jawan) को पहला स्थान मिला है और सनी देओल की गदर 2 (Gadar 3) भी इसमें नजर आ रही है। आइए आपको पूरी लिस्ट दिखाते हैं...

Tiger 3 हुई IMDb Most Awaited Movies की लिस्ट से बाहर, Gadar 2 के लिए बेकरार दर्शक

IMDb Most Awaited Indian Movies: आईएमडीबी ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की जवान (Jawan) को पहला स्थान मिला है। यशराज बैनर की पठान सुपरहिट होने के बाद से ही दर्शक शाहरुख खान की जवान का इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी का डायरेक्शन एटली ने किया है, जो साउथ के जाने-माने डायरेक्टर हैं। फिल्म जवान अक्सर ट्विटर पर भी ट्रेड करती रहती है और अब आईएमडीबी ने भी इसे मोस्ट अवेटिड मूवी बताया है। इससे साफ है कि किंग खान की जवान जब रिलीज होगी तो बॉक्स ऑफिस हिल उठेंगे। जवान के अलावा भी कई फिल्मों को लिए दर्शक एक्साइटेड हैं। आइए आपको उन फिल्मों की लिस्ट दिखाते हैं:

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

जवान

एनिमल

आदिपुरुष

गदर 2

मैदान

योद्धा

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

हनुमान

सलमान खान की टाइगर 3 को नहीं मिली IMDB Most Awaited Movies की लिस्ट में जगह

संबंधित खबरें
End Of Feed