बेहद हॉट हैं Imlie फेम प्रीत कौर मदान, बोल्ड तस्वीरों से फैंस को कर देती हैं क्लीन बोल्ड

Imlie Fame Preet Kaur Hot Looks: इमली सीरियल में रूपाली त्रिपाठी के रोल में प्रीत कौर मदान की वापसी हो गई है। सीरियल में वह सीधी सादी लड़की का रोल अदा करती हैं लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद हॉट और स्‍टाइलिश हैं।

Imlie fame Preet Kaur Madhan Comeback: स्‍टार प्‍लस के सीरियल इमली की कहानी लीप के बाद काफी आगे पहुंच गई है। सुम्‍बुल तौकीर खान (Sumbul Touqeer), फहमान खान (Fahmaan Khan) और मयूरी देशमुख (Mayuri Deshmukh) के किरदार पूरे हो गए और इस वजह से उन्होंने सीरियल को अलविदा कह दिया। अब इस सीरियल की कहानी कुछ नए किरदारों और कुछ पुराने किरदारों के साथ आग जा रही है। शो में जहां मेघा चक्रवर्ती और सीरत कपूर लीड रोल में नजर आ रहे हैं, वहीं रूपाली त्रिपाठी के रोल को आगे बरकरार रखा गया है। इस किरदार के साथ प्रीत कौर मदान ने वापसी की है।

प्रीत कौर मदान इमली सीरियल की लॉन्चिंग के टाइम से ही जुड़ी थीं और वह इमली की ननद का रोल किया करती थीं। सीरियल में उनकी और इमली की बॉन्डिंग काफी अच्छी दिखाई गई थी। पर्दे पर अपनी सादगी से मन मोह लेती हैं लेकिन असल जिंदगी में वह बेहद हॉट और स्‍टाइलिश हैं।

End Of Feed