Imran Khan और Genelia Deshmukh 15 सालों बाद फिर आए साथ, 'जाने तू या जाने ना 2' की हो रही है तैयारी?

Imran Khan Genelia Deshmukh Come Together Post 15 Years: 'जाने तू या जाने ना' के जरिए सबका दिल जीतने वाले इमरान खान और जेनेलिया देशमुख एक बार फिर से साथ नजर आए हैं, जिसे लेकर लोगों के बीच 'जाने तू या जाने ना 2' की अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं।

जेनेलिया देशमुख और इमरान खान साथ आए नजर

Imran Khan Genelia Deshmukh Come Together Post 15 Years: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर इमरान खान लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर हैं। हर कोई उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है, लेकिन इमरान खान (Imran Khan) ने अपने कमबैक के बारे में अभी कहा नहीं है। लेकिन खास बात तो यह है कि वह हाल ही में 'जाने तू या जाने ना' को-स्टार जेनेलिया देशमुख (Genelia Deshmukh) के साथ नजर आए, जिसे लेकर लोगों की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Don 3 में इस हसीना संग बनेगी रणवीर सिंह की जोड़ी, पहली बार पर्दे पर करेंगे रोमांस

संबंधित खबरें

इमरान खान (Imran Khan) और जेनेलिया देशमुख की ये तस्वीर एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की थी, जिसके कैप्शन में यूजर ने लिखा था, "इन दोनों से मिलकर हमेशा ही अच्छा लगता है।" फोटो में जेनेलिया और इमरान खान के चेहरे पर मुस्कान देखने लायक रही। इस फोटो के वायरल होते ही फैंस के बीच खलबली मच गई। खासकर रेडिट डॉट कॉम पर फोटो को लेकर लोगों ने अटकलें लागनी भी शुरू कर दीं।

संबंधित खबरें
End Of Feed