होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

'Rockstar' का सीक्वल बनाने के लिए तैयार हैं Imtiaz Ali !! डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Imtiaz Ali on Rockstar Sequel: साल 2011 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'रॉकस्टार' (Rockstar) के सीक्वल की खबरों काफी लंबे समय से सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान इम्तियाज अली खान ने 'रॉकस्टार' का सीक्वल बनाने की खबरों पर चुप्पी तोड़ दी है।

Imtiaz Ali on Rockstar SequelImtiaz Ali on Rockstar SequelImtiaz Ali on Rockstar Sequel
Imtiaz Ali on Rockstar Sequel

Imtiaz Ali on Rockstar Sequel: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन डायरेक्टर इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) ने रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' (Rockstar) का निर्देशन किया था। इस मूवी में रणबीर कपूर के साथ नरगिस फाखरी नजर आई थीं। इम्तियाज अली की इस म्यूजिकल ड्रामा में रणबीर-नरगिस की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री लोगों को बेहद पसंद आई थी। इस समय कई सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल को तैयार किया जा रहा है। ऐसे में अब जब इम्तियाज अली से फिल्म 'रॉकस्टार' के सीक्वल के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने बेहद बड़ा इशारा देते हुए फैन्स की बेताबी को बढ़ा दिया है।

'रॉकस्टार' का सीक्वल बनाने पर इम्तियाज अली ने खोली जुबान

कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में इम्तियाज अली ने 'रॉकस्टार' के सीक्वल को बनाने पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने, 'कभी ना नहीं कहना चाहिए। हो सकता है कि कोई आईडिया आ जाए और मुझे लगे की ये कहानी 'रॉकस्टार 2' के लिए तो यह अच्छी बात होगी। कभी ऐसा होता है कि कोई बड़ा विचार रॉकस्टार को लेकर आ जाए।' इम्तियाज अली के इन बातों से ऐसा लग रहा है कि वो आने वाले दिनों में 'रॉकस्टार' के सीक्वल पर काम सकते हैं।

रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की फिल्म 'रॉकस्टार' में अदिती राव हैदरी, पियूष मिश्रा औ कुमुद मिश्रा सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। फिल्म में शम्मी कपूर का भी स्पेशल रोल भी था। 'रॉकस्टार' शम्मी कपूर की आखिरी फिल्म थी क्योंकि साल 2011 में 14 अगस्त के दिन उनका निधन हो गया था। वैसे आप इस फिल्म के सीक्वल के कितने बेताब हैं? इस बारे में आप अपनी राय हमें कमेंट्स के जरिए भी दे सकते हैं।

End Of Feed