इम्तियाज अली ने मिलाया पुष्पा 2 के खूंखार एक्टर संग हाथ!! तृप्ति डिमरी संग लड़ाएगा इश्क

Fahadh-Triptii in Intiaz's Movie: इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी थीं, जिसके बाद उन्होंने थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया था। ब्रेक के बाद इम्तियाज अली एक बार फिर से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं और फहाद फाजिल-तृप्ति डिमरी (Fahad Faasil and Triptii Dimri) के साथ मिलकर एक फिल्म ला रहे हैं।

Triptii dimri to romance with Fahad in Imtiaz Ali Movie

Triptii dimri to romance with Fahad in Imtiaz Ali Movie

Fahadh-Triptii in Intiaz's Movie: बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली ने इस दौर में दर्शकों को क्लासिक रोमांटिक मूवीज दी हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है। हालांकि उनकी पिछली कुछ मूवीज बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थीं, जिसके बाद उन्होंने थोड़े समय के लिए ब्रेक लिया था। इम्तियाज अली ने इस ब्रेक के दौरान स्क्रिप्ट्स पर काम किया और अब वो दर्शकों के सामने एक रोमांटिक लव स्टोरी पेश करने के लिए तैयार हैं। पीपिंगमून की लेटेस्ट खबर की मानें तो इम्तियाज अली जल्द ही एक रोमांटिक फिल्म लेकर दर्शकों के सामने आएंगे, जिसमें तृप्ति डिमरी और फहाद फासिल मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।

इम्तियाज अली की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखेंगे फहाद फासिल

साउथ कलाकार फहाद फासिल पिछले कुछ समय से लगातार क्लासिक रोल्स डिलीवर कर रहे हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है। साउथ में इस वक्त फहाद फासिल का डंका बोल रहा है और अब वो बॉलीवुड में कमाल करने के लिए तैयार हैं। फहाद फासिल ने इम्तियाज अली की मूवी से बॉलीवुड में कदम रखने का मन बनाया है। इम्तियाज अली एक्टर फहाद फासिल के फेवरेट डायरेक्टर्स में से एक हैं, जिनके साथ वो लम्बे समय से काम करना चाह रहे थे। अब उन्हें ये मौका मिला है, जिस कारण वो काफी एक्साइटेड हैं।

इम्तियाज ने कुछ समय पहले दी चमकीला जैसी फिल्म

भले ही थिएटर्स में इम्तियाज अली की फिल्म कुछ खास कमाल न दिखा पायी हों लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि उन्होंने दर्शकों का मनोरंजन नहीं किया है। कुछ समय पहले उन्होंने नेटफ्लिक्स पर चमकीला नाम की फिल्म रिलीज की थी, जिसमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा नजर आए थे। ये फिल्म ओटीटी पर सुपरहिट रही थी और दर्शकों को काफी पसंद आई थी। उम्मीद की जा रही है कि चमकीला के बाद इम्तियाज अली एक बार फिर से शानदार रोमांटिक लव स्टोरी दर्शकों के सामने पेश करेंगे और उनका मन बहलाएंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited