India Economic Conclave 2024: एग्जाम छोड़कर लोकल ट्रेन से फिल्मों के ऑडिशन देने जाते थे Kartik Aaryan, अब घर पर लगी है लग्जरी कारों की लाइन
Kartik Aaryan In India Economic Conclave 2024: टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव आज से शुरू हो चुका है। इस इवेंट में आज बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी शामिल हए। इस दौरान कार्तिक आर्यन ने अपने फिल्मों के ऑडिशन को लेकर विस्तार से बातचीत की। आइए जानते हैं कि इस दौरान कार्तिक आर्यन ने क्या कहा है।



Kartik Aaryan
Kartik Aaryan In India Economic Conclave 2024: टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव आज से शुरू हो चुका है। इस इवेंट में बॉलीवुड स्टार्स, राजनितिक जगत के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया की कई हस्तियां भी शामिल होंगी। आज इस इवेंट में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अपने विचार रखे। सीएम देवेंद्र फडणवीस के अलावा 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी इस इवेंट में शामिल हुए। इन सब के बाद अब टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में विचार रखने के लिए बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन भी पहुंचे हैं। इस इवेंट में कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के कई मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए नजर आए। तो चलिए देखते टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में कार्तिक आर्यन ने क्या-क्या बोला है।
इस दौरान कार्तिक आर्यन ने बताया कि उनका एग्जाम और पहली फिल्म 'प्यार का पंचनामा' का ऑडिशन एक ही दिन था, लेकिन एक्टर ने अपना एग्जाम छोड़ दिया और ऑडिशन देना सही समझा था। कार्तिक ने कहा-"मैं इस ऑडिशन में केवल एक फेसबुक पोस्ट देखकर गया था। मुझे पता नहीं था कि वो मोनोलॉग बन जाएगा। मैं वो एग्जाम में फेल हो गया था क्योंकि मैंने वो पेपर दिया ही नहीं था। मेरे ऑडिशन के बाद उसी फेसबुक पर मेरा मोनोलॉग डायलॉग वायरल होने लगा था। मैं पावर ऑफ मेनिफेस्टिंग में यकीन करता हूं। मैंने सपने देखें हैं और आज मैं जी रहा हूं। कई लोगों को स्टार्ट से डाउट होता है। अगर आपको खुद में विश्वास है तो आप कहीं भी पहुंच सकते हैं।"
एक समय पर कार्तिक आर्यन लोकल ट्रेन से ट्रैवल करते थे, लेकिन आज एक्टर के घर में इतनी गाड़ियां हैं कि उनके घर में पार्किंग की जगहें कम पड़ गई है। हाल ही में उन्होंने अपनी मम्मी से नई कार लेने की परमिशन ली थी, लेकिन उनकी मम्मी ने कहा कि घर में पार्क करने की जगह नहीं बची है। एक्टर के पास 7-8 बाइक है। कार्तिक आर्यन के पास कई लग्ज़री कारें हैं, जिसमें मैकलारेन जीटी, रेंज रोवर एसवी, लैम्बोर्गिनी उरुस, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज़ 520 डी शामिल हैं।
ये स्टार्स भी होंगे शामिल
टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में कार्तिक आर्यन के अलावा और भी बॉलीवुड़ स्टार्स नजर आने वाले हैं। एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी इस इवेंट में अपने विचार रखती नजर आएंगी। विक्रांत मेस्सी भी इस इवेंट में चार चांद लगाने वाले हैं। टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक में नितिन गडकरी, जोंटी रोड्स समेत कई बड़ी हस्तियां नजर आने वाली हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत...और देखें
Ladki Deewani Song: नीलकमल सिंह के साथ छा गया Sunny Leone का नया सॉन्ग, कुछ ही घंटों में मिले 8 लाख से ज्यादा मिले व्यूज
Exclusive: एक्स पति अभिनीत कौशिक को कोर्ट में घसीटेंगी अदिति शर्मा, कहा 'वहां होगा सब सॉव्ल...'
करीना-करिश्मा की मां बबीता संग अफेयर पर रंजीत ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मेरा रिश्ता गंदा नहीं...'
'Rockstar' का सीक्वल बनाने के लिए तैयार हैं Imtiaz Ali !! डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
Sikandar Release Date: फैन्स की कन्फ्यूजन हुई दूर, इस दिन रिलीज होगी सलमान खान की 'सिकंदर'
Happy Rang panchami 2025 Wishes Images: रंग पंचमी के मौके पर अपनों को दें शुभकामनाएं, भेजें बधाई संदेश, कोट्स, शायरी, कहें हैप्पी देव होली
पुतिन को मनाने में कामयाब रहे ट्रंप; यूक्रेन युद्ध का निकाला समाधान! ऊर्जा ठिकानों पर नहीं करेंगे हमला
Aaj ka Rashifal 19 March 2025: जानिए किन राशियों के लिए ये है व्यावसायिक उन्नति का समय और किन राशियों के लिए बन रहे हैं नौकरी में बदलाव के योग
Aaj Ka Panchang 19 March 2025: जानिए चैत्र माह कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि के शुभ मुहूर्त, राहुकाल, दिशा शूल और उपाय की पूरी जानकारी यहां
19 March History: भारत और बांग्लादेश में मैत्री संधि से सहयोग के नए युग का हुआ आगाज, पढ़ें 19 मार्च की एतिहासिक घटनाएं
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited