India Economic Conclave 2024: विक्रांत मेस्सी ने इस बड़ी वजह से की थी रिटायरमेंट की अनाउंसमेंट, बोले- 'अगले दिन PM मोदी से मिलना था...'
India Economic Conclave 2024: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में नजर आए हैं। जहां उन्होंने रिटायरमेंट अनाउंसमेंट के बयान पर बात की है। एक्टर ने उस पोस्ट को शेयर करने के पीछे की वजह भी बताई है। जो काफी लोगों के लिए शॉकिंग है। यहां इस पर एक नजर डालते हैं।
Vikrant Massey in India Economic Conclave 2024.
India Economic Conclave 2024: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मेस्सी (Vikrant Massey) ने टाइम्स नेटवर्क द्वारा आयोजित इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2024 के 10वें एडिशन में कई मुद्दों पर बेबाक बातचीत की। बीते दिन अपनी रिटायरमेंट पोस्ट और फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर चर्चा में रहे विक्रांत मेस्सी ने इन सभी मुद्दों पर खुलकर बयान दिया है। टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार के साथ बात करते हुए विक्रांत मेस्सी ने सोशल मीडिया ट्रोलर्स और द साबरमती रिपोर्ट पर छिड़े विवाद पर भी रिएक्ट किया है। विक्रांत मेस्सी ने बताया कि किस तरह से सोशल मीडिया ट्रोलिंग, धमकियों और लगातार काम करना उनके लिए परेशान कर देने वाला भी रहा है। आइए जानते हैं विक्रांत मेस्सी ने ये रिटायरमेंट पोस्ट किस वजह से शेयर किया था। यह भी पढ़ें- India Economic Conclave 2024:पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी को अपना दोस्त क्यों नहीं मानते कार्तिक आर्यन? बोले- 'वो लोग बस...'
विक्रांत मेस्सी ने क्यों शेयर की थी रिटायरमेंट पोस्ट?
कुछ हफ्ते पहले विक्रांत मेस्सी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने फिल्मी करियर से ब्रेक लेने की बात की थी। इस पोस्ट का मतलब यह निकाला गया कि वह अब अपने करियर से रिटायरमेंट ले रहे हैं। इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ घंटों बाद ही विक्रांत मेस्सी ने सफाई देते हुए कहा था कि वह रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं बल्कि कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहते हैं।
अब इसको लेकर टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव में बात करते हुए विक्रांत मेस्सी ने कहा, 'इस पोस्ट को शेयर करने से पहले मैंने आधी रात तक इस बारे में काफी कुछ सोचा, मेरे लिए पिछला कुछ वक्त काफी बेहतरीन रहा। मैंने कुछ ऐसी चीजें अचीव की जो कभी सोचा भी नहीं था। 12वीं फेल के लिए काफी सराहना मिला। फिल्मफेयर अवार्ड मिला। अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरी फिल्म देखने वाले थे। पिछले 11 सालों में वह पहली फिल्म देख रहे थे। यह मेरे लिए इतनी बड़ी बात थी कि मैंने सोचा अब किसी एक्टर के लिए इससे बड़ी और क्या ही बात हो सकती है। मैंने अपनी पत्नी से भी इस बारे में बात की।'
इसके साथ ही विक्रांत मेस्सी ने कहा, 'मैं फिजिकली और मेंटली काफी थक गया था। पिछले 365 दिनों में से मैंने 284 दिनों तक काम किया है। मैं कुछ समय के लिए ब्रेक लेना चाहता था। मुझे लगता है उस पोस्ट में मैंने कुछ ज्यादा ही इंग्लिश लिख दी। अब मैंने सभी को समझा भी दिया कि वो पोस्ट किस वजह से शेयर किया था। हालांकि अगर लोग अभी भी कुछ और समझना चाहते हैं तो मैं उन्हें ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
YRKKH Spoiler 18 January: अरमान नहीं बल्कि ये शख्स बनेगा अभिरा का रक्षक, विद्या को आईना दिखाएगी मनीषा
TMKOC फेम Gurcharan Singh को मिली अस्पताल से छुट्टी, लाखों-करोड़ों रुपए के कर्जे में डूबे हुए हैं एक्टर
Bigg Boss 18: रजत दलाल को सपोर्ट करना क्या पड़ा एल्विश यादव को भारी? प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने बरसाए तीखे सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited