IND vs PAK T20 World Cup: दिवाली पर विराट कोहली ने दिया देश को तोहफा, अभिषेक से लेकर सुष्मिता सेन तक ने भारत की जीत पर मनाई खुशी
celebs reaction on India - Pakistan T20 Word Cup Match : दिवाली पर विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर देशवासियों को दिया तोहफा। भारत की शानदार जीत पर अभिषेक बच्चन से लेकर सुष्मिता सेन तक ने यूं बधाई दी।
abhishek bachchan and sushmita sen (credit pic: instagram)
celebs reaction on India - Pakistan T20 Match : टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच शानदार मैच खेला गया। भारत और पाकिस्तान का ऐताहासिक क्रिकेट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए। वहीं, भारत ने आखिरी गेंद पर छह विकेट गंवाकर मैच जीत लिया। इस मैच को देखने के लिए दोनों देश के क्रिकेट प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली (
क्रिकेटर विराट कोहली ने 53 बाल पर 82 रन बनाए। आपको बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। भारत की शानदार जीत पर अर्जुन रामपाल समेत कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया है।
अर्जुन रामपाल ने ट्वीट कर भारत की जीत पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा दिवाली पर ये सबसे बढ़िया गिफ्ट है। इंडिया पाकिस्तान का मैच हमेशा रोमांचक होता है।
कार्तिक आर्यन ने भारत की जीत पर जताई खुशी। एक्टर ने किंग कोहली की तारीफ की है।
अभिषेक बच्चन ने ट्वीट कर भारत के मैच जीतने पर खुशी जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'कम ऑन इंडिया'
रितेश देखमुख ने ट्वीट कर लिखा, आज तो हम वर्ल्ड कप ही जीत गए।
सुष्मिता सेना ने ट्वीट कर लिखा, क्या शानदार गेम था। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि विराट कोहली चिल्लाते - चिल्लाते मेरी आवाज ही चली गईं।
आयुष्मान खुराना ने ट्वीट कर भारत की शानदार जीत पर खुशी जताई है। एक्टर ने हिंदीनामा की कुछ पंक्तियों को रिट्वीट किया है।
भारत की शानदार जीत से पूरे देश में खुशी का माहौल है। विराट कोहली की शानदार बैटिंग ने जीता क्रिकेट प्रेमियों का दिल। ये रोमांचक मैच ऑस्ट्रेलिया में खेल गया। भारत और पाकिस्तान के बीच टी- 20 वर्ल्ड कप के लिए पहला मैच था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited