लाख रुपये से भी कम बजट में बनी है ये एक्शन मूवी, निर्देशक ने कास्ट को फीस की जगह खिलाए था नूडल्स और मोमोज

आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे बनाने में एक लाख से भी कम का खर्च आया था। इतना ही नहीं इस फिल्म में काम करने वाले लोगों को फीस की जगह पर डायरेक्टर ने खिलाए थे मोमोज और नूडल्स।

kenny basumatary local kung fu

आज के समय में किसी भी फिल्म को बनाने और उसके कास्ट की पेमेंट करने में करोड़ों का खर्च आता है। प्रोड्यूसर्स फिल्म को बनाने में पानी की तरह पैसा बहाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे बनाने की लागत एक लाख रुपये से भी कम आई थी। इतना ही नहीं इस फिल्म की कास्ट को फीस की जगह निर्देशक ने नूडल्स और मोमोज खिलाए थे। भले ही आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा हो। लेकिन ये एक दिलचस्प कहानी है। इस फिल्म को बनाने की कहानी बेहद दर्दभरी है। आइए जानते हैं कौन सी है ये फिल्म और क्या है इसकी दिलचस्प कहानी?

संबंधित खबरें

हम आपको असमी फिल्म लोकल कुंग फू (local kung fu) के बारे में बता रहे हैं, जिसे Kenny Basumatary ने डायरेक्ट किया था। ये एक मॉर्शल आर्ट कॉमेडी फिल्म थी, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बनाने में एक लाख से भी कम की लागत आई थी। फिल्म की कहानी कुंग फू की प्राचीन कला से प्रभावित थी। इसकी कहानी में प्यार से लेकर कॉमेडी का भरपूर डोज था। हालांकि इस फिल्म में कोई हीरो नहीं था। इस फिल्म में काम करने वाले सभी लोग मार्शल आर्ट्स के स्टूडेंट्स थे। सभी ने बिना किसी केबल या मदद के सभी एक्शन सीन्स को खुद किया था।

संबंधित खबरें

फिल्म की कास्ट को फीस की जगह मोमोज और नूडल्स मिले थे

संबंधित खबरें
End Of Feed