Airforce Day: वायुसेना के शौर्य को द‍िखाती हैं ये बॉलीवुड फ‍िल्‍में, धर्मेंद्र से लेकर जान्हवी तक बनीं पायलट!

Indian Airforce Day: भारत के मान, सम्मान और गौरव को अनंत ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले वायु सेना के वीर सपूतों के सम्मान में 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है। वायुसेना की शौर्यगाथा और पराक्रम को पर्दे पर कई बार दिखाया गया है।

Indian Airforce Day: भारत के मान, सम्मान और गौरव को अनंत ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले वायु सेना के वीर सपूतों के सम्मान में 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस मनाया जाता है। माँ भारती के रक्षा के लिए आपकी कर्तव्यनिष्ठा पर हमें गर्व है। यही वजह है कि वायुसेना की शौर्यगाथा और पराक्रम को पर्दे पर कई बार दिखाया गया है। तमाम ऐसी बॉलीवुड फिल्में हैं जो वायुसेना के अभियानों पर आधारित हैं। आइये एक नजर डालते हैं ऐसी है फिल्मों पर-

airforce day 6

तेजस (Tejas)

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत भी जल्द ही एयरफोर्स के अधिकारी के किरदार में नजर आएंगी, वो फिल्म तेजस में फाइटर पायलट का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही है और ये जल्द रिलीज होने को तैयार है।

airforce day 5

भुज (Bhuj)

अभिनेता अजय देवगन भी पर्दे पर पायलट बनकर नजर आ चुके हैं। वह फिल्म भुज में एयरफोर्स के अधिकारी के रोल में दिखाई दिए थे। ये फिल्म 1971 की भारत पाक लड़ाई पर आधारित थी।

End Of Feed