Indian Predator 3: ओटीटी पर आएगी उस रेपिस्ट की कहानी जिसे 200 महिलाओं ने मिलकर मारा, दिल दहला देगी कहानी

Indian Predator 3: क्राइम आधारित सीरीज इंडियन प्रिडेटर के दो सीजन जबरदस्त तरीके से सफल रहे और अब इसका नया सीजन आने वाला है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के तीसरे सीजन का नाम है 'मर्डर इन अ कोर्टरूम'।

Indian Predator 3: ओटीटी की दुनिया काफी रंगीन है। यहां हर तरह का कंटेट मौजूद है। राजनीति, थ्रिलर, क्राइम, कॉमेडी, जिसको जो पसंद है वो वैसा देखे। ओटीटी पर क्राइम आधारित सीरीज खूब हिट हुई हैं और यही वजह है कि मेकर्स इस तरह के कंटेट पर दांव लगा रहे हैं। क्राइम आधारित सीरीज इंडियन प्रिडेटर के दो सीजन जबरदस्त तरीके से सफल रहे और अब इसका नया सीजन आने वाला है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज के तीसरे सीजन का नाम है 'मर्डर इन अ कोर्टरूम'। पहला सीजन चंद्रकांत झा की कहानी पर बना 'द बुचर ऑफ दिल्ली' दूसरा सीजन था जिसमें दिल्ली में होती हत्याएं दिखाई गई थीं। दूसरे सीजन 'द डायरी ऑफ अ सीरियल किलर' था।

संबंधित खबरें

पहला सीजन काफी भयानक था और दूसरा उससे ज्यादा लेकिन अब मेकर्स का दावा है कि तीसरा सीजन देख दर्शकों की रूह कांप जाएगी। इस सीजन में हद पार हो जाएगी। इस सीजन में एक सीरियल रेपिस्ट है जो बारी बारी से महिलाओं को निशाना बनाता है। कहा जा रहा है कि ये कहानी नागपुर के कस्तूरबा नगर स्लम एरिया में रहने वाले सीरियल रेपिस्ट भरत कालीचरण उर्फ अक्कू यादव की है।

संबंधित खबरें

अक्कू यादव ने 40 से ज्यादा महिलाओं का रेप किया। ऐसा कहा जाता है कि कस्तूरबा नगर स्लम एरिया के हर दूसरे घर में उनकी एक विक्टिम थी। वह महिलाओं का यौन शोषण करता था। उसने 10 साल की बच्ची से लेकर 16 साल की बच्ची की दादी तक का रेप किया था। अगर कोई उसकी शिकायत करता तो वह घर में घुसकर धमकाता, मारपीट करता था। उसने कई लोगों की बस्ती में हत्या भी की थी लेकिन पुलिस प्रशासन उसका कुछ नहीं कर पाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed