Exclusive! Women's Day पर शिल्पा शेट्टी ने खोला अपनी जिंदगी का वो राज, जिसके चलते मां के सामने खूब रोई थीं एक्ट्रेस
Shilpa Shetty talks about her Insecurities on Women's Day: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) मे इंटरनेशनल महिला दिवस 2024 पर जूम के साथ एक स्पेशल बातचीत में अपने बचपन के उस राज से पर्दा उठाया है, जिसकी वजह से वह काफी रोई भी थीं। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।
Shilpa Shetty On Women's Day | Exclusive
शिल्पा ने महिला दिवस पर कही ये बात
महिलाएं अक्सर असुरक्षित महसूस करती हैं क्योंकि उनको बॉडी के आधार पर जज किया जाता है। इस पर जवाब देते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'मुझे लगता है कि टीनएज में मैं हमेशा बहुत कम कॉन्फीडेंट रहती था। मैं दुबली-पतली और सांवला थी। मैं वॉलीबॉल खिलाड़ी था और धूप के कारण मैं पूरी तरह से काली हो गई थी। मुझे याद है कि मैंने अपनी माँ को बताया था कि 'मैं बहुत बदसूरत थी' और 17 साल की उम्र में इस बारे में रोया था। जब आपके पास मजबूत महिलाएं होती हैं जो आपको मजबूत महसूस कराती हैं और आप अच्छा महसूस करती हैं। मेरे जीवन में वह प्रभाव मेरी माँ का था।
इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने कहा, 'आज, जब भी मैं महिलाओं को असुरक्षित महसूस करते हुए देखती हूं या ऐसा महसूस करती हूं कि वे काफी अच्छी नहीं हैं, तो मैं उन्हें आश्वस्त करती हूं। मैं उस तरह से थोड़ा अजीब हूँ। मैं हमेशा लोगों - पुरुषों और महिलाओं - को शांत करने की कोशिश करती हूं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited