K.L Rahul की हाफ सेंचुरी होने पर खुशी से झूमी Athiya Shetty , पति पर लुटाया प्यार
Athiya Shetty Praise KL Rahul Half Century : कल रात जब केएल राहुल ने आईपीएल मैच के दौरान अर्धशतक मारा तो अथिया शेट्टी खुशी से झूम उठी। अथिया ने पति की तारीफ करते हुए इंस्टाग्राम पोस्ट साझा की।
Athiya Shetty Praise KL Rahul Half Century
Athiya Shetty Praise KL Rahul Half Century : बॉलीवुड की प्यारी जोड़ी में से एक आथिया शेट्टी( Athiya Shetty) और केएल राहुल( K.L Rahul) चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों आथिया के पति और इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल ( K.L Rahul) आईपीएल 2024 में अपना जादू चला रहे हैं। उनकी पत्नी आथिया भी उन्हें जमकर सपोर्ट कर रही हैं। वहीं कल रात हुए सीएसके बनाम एलएसजी के मैच में राहुल ने हाफ सेंचुरी पूरी की, जिसकी खुशी आथिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट हैंडल पर शेयर की।
कल रात जब केएल राहुल ( K.L Rahul) ने शुक्रवार को सीएसके बनाम एलएसजी ( CSK V/S LSG) आईपीएल मैच के दौरान शानदार अर्धशतक के साथ अपनी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, तो हर जगह प्रशंसक उत्साह से भर गए। उनकी सबसे बड़ी चीयरलीडर, अथिया शेट्टी, जिन्होंने टीवी पर यह मैच देखा था , वह अपना उत्साह नहीं रोक पाई और राहुल के लिए । उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर टीवी पर इस शानदार क्षण की एक तस्वीर साझा की, जिसमें मैच के अंक नजर आ रहे थे, इसमें लिखा था "केएल राहुल आज रात। 31 गेंदों पर 53 रन।" तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया, "और यह लड़का" और साथ में लाल दिल वाला इमोजी भी शेयर किया। हालांकि मैच से पहले वह लखनऊ स्टेडियम में नजर आई थी। लेकिन उन्होंने मैच टीवी पर ही देखा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अर्चना वशिष्ठ author
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited