IPL 2025 Opening Ceremony: शाहरुख-प्रियंका और सलमान-कैटरीना सहित ये सेलेब्स देंगे ग्रैंड परफॉर्मेंस, देखें लिस्ट

IPL 2025 Opening Ceremony: 22 मार्च की शाम से क्रिकेट के महाकुंभ यानी डियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 (Indian Premier League) के 18वें सीजन की शुरुआत होने जा रही है। इस लेटेस्ट सीजन में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान के अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ग्रैंड परफॉर्मेंस देते दिखाई देंगे।

IPL 2025 Opening Ceremony

IPL 2025 Opening Ceremony

IPL 2025 Opening Ceremony: साल 2025 में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने जा रही है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे थे। आईपीएल के इस 18वीं सीजन में इस बार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीए18 को ओर भी दिलचस्प बनाने के लिए ऑर्गनाइजर्स ने ओपनिंग सेरेमनी में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) सहित कई सेलेब्स से परफॉर्म करने के लिए बातचीत की है। वैसे फैन्स भी अपने पसंदीदा कलाकार को परफॉर्म करते हुए देखने के लिए बेताब हैं।

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी 22 मार्च की शाम 6:00 बजे से होगी। पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। ओपनिंग सेरेमनी को टॉस होने से पहले शुरू कर दिया जाएगा। ये इवेंट कोलकाता के ईडन गार्डन में आयोजित होगा। इस सीजन में दर्शक भी यह देखने के लिए बेकरार हैं कि कौन-कौन से सेलेब्स अपने डांस का तड़का लगाते नजर आएंगे।

आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगे ये सेलेब्स

रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान इस ग्रैंड इवेंट में अपनी मौजूदगी जाहिर करेंगे। बताया जा रहा है कि सलमान खान भी अपनी आने वाली फिल्म 'सिकंदर' को इस दिन प्रोमोट करते दिखाई देंगे। शाहरुख-सलमान खान के अलावा आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में विक्की कौशल, आयुष्मान खुराना, जान्हवी कपूर, संजय दत्त, अनन्या पांडे, तृप्ति डिमरी, उर्वशी रौतेला, माधुरी दीक्षित, पूजा हेगड़े, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर, वरुण धवन, श्रेया घोषाल, अरिजीत सिंह और कैटरीना कैफ सहित कई सेलेब्स परफॉर्म करते नजर आ सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited