IPL 2025 के मंच पर शाहरुख खान ने किया विराट कोहली संग डांस, पठान के गाने पर जमकर थिरकाए पैर
Shah Rukh Khan-Virat Kohli Dance: क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आरंभ आज से हो गया है। ऐसे में इस ओपनिंग को चार चांद शाहरुख खान और विराट कोहली ने डांस करते हुए लगाए। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में देखिए विराट और शाहरुख खान पठान गाने पर डांस।

Shah Rukh Khan-Virat Kohli Dance
Shah Rukh Khan-Virat Kohli Dance: आज 22 मार्च को आईपीएल 2025 के मुकाबले शुरू हो गए हैं। ऐसे में कई बॉलीवुड स्टार्स लीग की ओपनिंग में चार चांद लगाने पहुंचे जिसमें से किंग खान शाहरुख ने भी एंट्री ली। अपने हीरो वाले अंदाज से शाहरुख खान ने आईपीएल की ओपनिंग में तड़का लगाया। हर कोई मानो शाहरुख खान को देखता ही रह गया। इस ओपनिंग फंक्शन में एक डांस ने सभी का दिल जीता वो था विराट कोहली और शाहरुख खान का। सोशल मीडिया पर आईपीएल 2025 की ओपनिंग का वीडियो सामने आया है जिसमें विराट शाहरुख खान संग डांस करते हुए नजर आए।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज शाहरुख खान ने अपने बेबाक अंदाज से किया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखने को मिला की क्रिकेटर विराट कोहली और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) गाने 'झूमे जो पठान' पर डांस कर रहे हैं। दरअसल शाहरुख खान विराट कोहली (Virat Kohli) से दरख्वास्त करते हुए कहते है कि प्लीज मेरे पठान वाले गाने पर एक डांस स्टेप करते हुए दिखा दो।' ऐसे में विराट शाहरुख को ना नहीं कर पाए और दोनों ने पठान का आइकानिक स्टेप कर झूम उठे। दोनों को डांस करता देख जनता भी स्टेडियम में जमकर नाचने लगी।
बता दें की शाहरुख खान विराट कोहली को अपना दामाद मानते हैं। विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में आईपीएल से ये वीडियो सोशल मीडिया ओर जमकर वायरल हो रहा है। आईपीएल 2025 की ओपनिंग कोलकाता में हो रही हैं जहां रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर का आज पहला मुकाबला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

Suniel Shetty बने नाना, बेटी अथिया शेट्टी ने दिया नन्ही परी को जन्म, इन स्टार्स ने दी जमकर बधाइयां

Kahaani 3: विद्या बालन की होगी तगड़ी वापसी, Sujoy Ghosh करेंगे डायरेक्ट?

Bhabhiji Ghar Par Hain के राइटर Manoj Santoshi का हुआ निधन, इस बीमारी ने ली जान

रणबीर कपूर ने मिलाया साउथ हसीना कीर्ति सुरेश संग हाथ, जल्द होगा मेगा ऐलान!!

Raid 2 OTT Release: सिनेमाघरों के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी अजय देवगन की फिल्म, सामने आई जानकारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited