होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पिता आमिर खान के गले लगते ही फफक-फफक कर रोने लगी इरा खान, कैमरे ने कैद की नम आंखें

Ira cried after meeting Father Aamir: बॉलीवुड कलाकार आमिर खान (Aamir Khan) ने बीती शाम अपनी बेटी इरा खान के साथ खास मुलाकात की। आमिर खान हाल ही में 60 साल के हुए हैं, जिस मौके पर उन्होंने दोस्तों के साथ जश्न मनाया। इरा (Ira Khan) पिता के 60वें जन्मदिन पर साथ नहीं थीं, जिस कारण वो बीती शाम उनसे मिलने पहुंची। जब इरा पिता आमिर से मिलकर जा रही थीं, तब वो रोने लगीं।

Aamir Khan Ira KhanAamir Khan Ira KhanAamir Khan Ira Khan
Aamir Khan Ira Khan

Ira cried after meeting Father Aamir: बॉलीवुड कलाकार आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में 60 साल के हुए हैं। इस खास मौके पर उन्होंने परिवारजनों और दोस्तों के साथ जमकर एन्जॉय किया है। हालांकि आमिर खान के 60वें बर्थडे पर उनकी बेटी इरा खान नदारद दिखाई दीं। इरा खान को लोगों ने फैमिली पिक्स में मिस किया और पूछा कि वो कहा हैं? इरा खान किसी काम के चलते शहर से बाहर थीं, जिस कारण वो पिता आमिर खान का 60वां जन्मदिन उनके साथ नहीं मना पायी। इरा खान जैसे ही मुंबई लौटी, वैसे ही उन्होंने पिता से मुलाकात की।

बीती शाम इरा खान (Ira Khan) और आमिर खान ने क्वालिटी टाइम बिताया। आमिर खान ने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकाला और बेटी के साथ घूमने के लिए निकले। क्वालिटी टाइम बिताने के बाद जब आमिर खान और इरा खान अपने-अपने घर जा रहे थे, तब मीडिया ने दोनों को कैमरे में कैद किया। इस दौरान इरा खान की आंखों से आंसू बहते दिखे। ऐसा लग रहा था कि वो पिता से मिलकर इमोशनल हो गई हैं और खुद को रोक नहीं पा रही हैं। मीडिया ने कैमरे में इरा खान का इमोशनल अवतार कैद किया, जो वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रहा है। आप इरा खान और आमिर खान का वायरल वीडियो नीचे देख सकते हैं:

बताते चलें कि आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी नाम की लड़की को लोगों से मिलवाया है, जिसके साथ इस वक्त वो रिलेशनशिप में हैं। आमिर ने बताया है कि वो और गौरी काफी लम्बे समय से दोस्त हैं और कुछ समय पहले इन्होंने डेट करने का फैसला लिया। आमिर खान गौरी के साथ तीसरी शादी रचाएंगे या नहीं, इसका फैसला अभी उन्होंने नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये रिश्ता काफी लम्बा चलेगा क्योंकि आमिर ने 60वें बर्थडे पर उन्हें लोगों से मिलवाया है।

End Of Feed