Ira Khan-Nupur Wedding : Ira Khan ने संगीत सेरेमनी में पति Nupur की बाहों में हाथ डाल ली ग्रैंड एंट्री, लुक पर फिदा हो गए फैंस

Ira-Nupur Sangeet Ceremony : इरा खान और नूपुर शिखरे ने कल रात उदयपुर में ग्रैन्ड संगीत इवेंट किया जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। इरा ने बेहद खास अंदाज में अपने पति के साथ संगीत इवेंट में एंट्री ली। वहीं उनके लुक पर सभी की निगाहें टिकी रह गई।

Ira-Nupur Sangeet Ceremony

Ira-Nupur Sangeet Ceremony

Ira-Nupur Sangeet Ceremony : आमिर खान( Aamir Khan) की लाड़ली बेटी इरा खान( Ira Khan) आज उदयपुर में शादी के बंधन में बंधने वाली है। कपल शाही शादी के सभी ईवेंट धूमधाम से मना रहा है। इरा की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। कल दिन में जहां इरा-नूपुर के हाथ पर मेहंदी लगी और पाजामा पार्टी हुई वहीं कल रात को कपल ने ग्रैन्ड संगीत फंक्शन किया। इस ईवेंट पर इरा-नूपुर ने अपने एंट्री से महफ़िल लूट ली।
इरा खान और नूपुर शिखरे ने कल रात उदयपुर में ग्रैन्ड संगीत इवेंट किया जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। इरा ने बेहद खास अंदाज में अपने पति के साथ संगीत इवेंट में एंट्री ली। इरा ने जहां ब्लू फूल वर्क लहंगा पहना हुआ था जिसके ऊपर उन्होंने महरून रंग का शाही शॉल ओढ़ा हुआ था जो उनके लुक में चार चाँद लगा रहा था। इसी के साथ उन्होंने मेकअप को मिनमल रखते हुए डार्क लिपस्टिक लगाई हुई थी। वहीं पति नूपुर ने गोल्डन-ब्लैक रंग का ब्लैज़र पहना था। इस लुक में कपल बेहद प्यारे लग रहे थे उनकी एंट्री पर सभी मेहमानों ने तालियाँ बजाई।
वहीं इरा के पिता आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी बेटी के लिए खास सरप्राइज़ रखा उन्होंने और पूर्व पत्नी किरण राव ( Kiran Rao) ने मिलकर गाना गाया। उनकी ये वीडियो हर जगह छाई हुई है और फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं। बताते चले कि आज बुधवार को इरा खान पति नूपुर के साथ फेरे लेने वाली हैं। शादी के रीति-रिवाज मराठी रस्मों से होंगे। इससे पहले कपल ने 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited