Irrfan Khan ने मरने से पहले पूरा नहीं कर पाया ये सपना, पत्नी Sutapa ने 5 साल बाद बताई पूरी सच्चाई

Irrfan Khan Death: न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से दो साल की लड़ाई के बाद अप्रैल 2020 में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया। उनके परिवार में पत्नी सुतापा और उनके दो बेटे बाबिल और अयान हैं। अब इरहान की पत्नी ने उनके आखिरी सपने के बारे में बात की है।

Irrfan Khan's Last Dream

Irrfan Khan's Last Dream

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Irrfan Khan Death: इरफान खान को अपने होमटाउन जयपुर से गहरा लगाव था और उन्होंने लंबे समय से वहां एक एक्टिंग संस्थान खोलने का सपना देखा था। इसके साथ ही उनकी खेती और ऑर्गेनिक फसलें उगाने का भी शौक था। इरफान खान की पत्नी सुतापा ने आईएएनएस के साथ एक स्पेशल इंटरव्यू में इस बारे में बात की है। उन्होंने खुलासा किया कि इरफान के पास महाराष्ट्र में एक आम का खेत है और उनका प्लान था कि वह और भी जगहों पर फलों के बगीचे लगाएं। हालांकि उनका ये सपना अधूरा रह गया। यहां उनके बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Honey Singh-Badshah Controversy: 'उसने मुझे गाली दी और बीमारी का मजाक बनाया...' बादशाह को लेकर हनी सिंह का बड़ा खुलासा

सुतापा ने बताई इरफान खान की आखिरी इच्छा

सुतापा, 6 से 8 जनवरी तक जयपुर में आयोजित होने वाले इरफान थिएटर फेस्टिवल का उद्घाटन करने के लिए जयपुर में थीं। जब उनसे उनके गुणों के बारे में पूछा गया, तो सुतापा ने इरफान को एक ऐसा व्यक्ति बताया, जिसने कभी किसी के प्रति गुस्सा नहीं रखा। सुतापा ने आगे कहा, 'उन्होंने कभी भी जिनके साथ काम किया, उनके बारे में बुरा नहीं कहा, औक कभी भी किसी चीज के बारे में शिकायत नहीं की।'

इरफान को किताबें पढ़ने का शौक था और उन्होंने कम्प्लीट वर्क्स ऑफ विवेकानन्द के 12 चैप्टर पूरे किए थे। इरफान का महेश भट्ट के साथ काफी अच्छा बॉन्ड था, जिन्होंने उन्हें जे. कृष्णमूर्ति से मिलवाया, जबकि अन्य दोस्तों ने उन्हें ओशो से मिलवाया। इरफ़ान का मानना था कि सभी आध्यात्मिक साधकों का सार एक समान है। सुतापा ने कहा, 'हमने कभी संघर्ष के दिन नहीं देखे। हमने बाइक से शुरुआत की, फिर लैंड क्रूजर में अपग्रेड किया। हमने उस बाइक पर मजा किया! हमें साथ में क्वालिटी टाइम बिताना, किताबें पढ़ना और कविता सुनना पसंद था।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited