Qala Twitter Review: स्क्रीन पर बाबिल को देख याद आए इरफान खान, यूजर्स ने फिल्म को बताया 'Masterpiece'

Qala Twitter Review: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की डेब्यू फिल्म कला नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बाबिल अपने पुराने इंटरव्यूज में भी कह चुके हैं इस फिल्म को लेकर उन पर काफी प्रेशर था क्योंकि हर किसी को उनसे काफी उम्मीद है।

qala twitter review (credit pic: instagram)

Qala Twitter Review: हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Bablil Khan) की डेब्यू फिल्म कला (Qala) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। ये साइकोलॉजिकल म्यूजिकल थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में 1930 से लेकर 40 तक के भारत को दिखाया गया है। कला एक युवा, प्लेबैक सिंगर की कहानी है। दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया है। ये फिल्म आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है। लोगों ने इस फिल्म को मास्टरपीस बताया है। बाबिल की इस फिल्म को देखने के बाद फैंस को याद आए इरफान खान।

तृप्ति ड्रिमी, स्वाष्तिक और बाबिल लीड रोल में है। बाबिल ने बढ़िया काम की है। अमित त्रिवेदी का म्यूजिक कमाल का है। इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। बाबिल ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस फिल्म के हर दृश्य पर बहुत काम किया है। उन्होंने कहा था मैंने 2 सालों में बतौर एकटर खुद को बढ़ते हुए देखा है। मैं हर काम को पूरी सिद्दत के साथ करता हूं।

यूजर्स ने बाबिल की फिल्म को बताया मास्टर पीस

End Of Feed