Qala Twitter Review: स्क्रीन पर बाबिल को देख याद आए इरफान खान, यूजर्स ने फिल्म को बताया 'Masterpiece'
Qala Twitter Review: दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान की डेब्यू फिल्म कला नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। बाबिल अपने पुराने इंटरव्यूज में भी कह चुके हैं इस फिल्म को लेकर उन पर काफी प्रेशर था क्योंकि हर किसी को उनसे काफी उम्मीद है।
qala twitter review (credit pic: instagram)
Qala Twitter Review: हिंदी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता इरफान खान (
तृप्ति ड्रिमी, स्वाष्तिक और बाबिल लीड रोल में है। बाबिल ने बढ़िया काम की है। अमित त्रिवेदी का म्यूजिक कमाल का है। इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। बाबिल ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने इस फिल्म के हर दृश्य पर बहुत काम किया है। उन्होंने कहा था मैंने 2 सालों में बतौर एकटर खुद को बढ़ते हुए देखा है। मैं हर काम को पूरी सिद्दत के साथ करता हूं।
यूजर्स ने बाबिल की फिल्म को बताया मास्टर पीस
एक यूजर ने लिखा, बाबिल को स्क्रीन पर देखना। ऐसा लगता है कि कोई हमारे परिवार से स्क्रीन पर एक्टिंग कर रहा है। ये एक शानदार फिल्म है। दूसरे यूजर ने लिखा, कला एक शानदार फिल्म है। कला एक परफेक्ट फिल्म है जो दिखाती है म्यूजिक कैसे लोगों को डरा सकता है। यूजर्स का कहना है कि कला एक ऐसी फिल्म है जिसमें बहुत ज्यादा डिटेलिंग की गई है। एक अन्य यूजर ने लिखा, कला में तृप्ति ड्रिमी की परफॉर्मेंस काबिले तारीफ है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited