Walker Blanco संग अपने रिश्ते को Ananya Panday ने इशारों-इशारों में किया कन्फर्म? नया पोस्ट देख फैन्स दे रहे हैं बधाई

Ananya Panday-Walker Blanco Dating Rumours: बीते काफी से बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब अनन्या पांडे ने इशारों-इशारों में वॉकर ब्लैंको (Walker Blanco) संग अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है। एक्ट्रेस के पोस्ट को देख लोगों ने कयास लगाए हैं।

Ananya Panday and Walker Blanco

Ananya Panday-Walker Blanco Dating Rumours: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें आना अब आम बात हो गई है। कई दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) भी अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। अनन्या पांडे को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं कि वो वॉकर ब्लैंको को डेट कर रही हैं। अब अपने हालिया पोस्टर के माध्यम से कई लोगों को ऐसा लग रहा है कि अनन्या पांडे ने वॉकर ब्लैंको संग अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है। हाल ही में अनन्या पांडे ने फिल्म 'खो गए हम कहां' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स चॉइस केटेगरी के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स जीता। अनन्या पांडे की जीत पर वॉकर ब्लैंको (Walker Blanco) एक्ट्रेस की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

अनन्या पांडे को फिल्म 'खो गए हम कहां' के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (फीमेल) के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड की ट्रॉफी मिली। एक्ट्रेस अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हाथ में ट्रॉफी लिए एक बेहद प्यारी फोटो शेयर की। अनन्या ने इंस्टाग्राम स्टोरी को फिर से साझा किया और शरमाते हुए इमोजी के साथ लिखा "वॉकी"। इस पोस्ट के बाद लोगों ने कयास लगा रहे हैं कि अनन्या पांडे ने वॉकर ब्लैंको के साथ अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है। हालांकि अनन्या पांडे और वॉकर ने अभी तक पब्लिक में आकर अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है।

Ananya Panday Post

वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे को आखिरी बार फिल्म 'CTRL' में देखा गया था। इस मूवी में अनन्या पांडे की एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आई थी। इसके अलावा अनन्या पांडे के साथ इस समय 'शंकरा' मूवी भी है। उन्हें आने वाले दिनों जल्द ही फिल्म 'चांद मेरा दिल' में भी देखा जाएगा।

End Of Feed