इस निर्माता ने उठाई Kartik Aaryan का करियर तबाह करने की सुपारी!! KRK ने उजागर की साजिश

KRK claims Bhushan wants to destroy Kartik career: कमाल आर खान के एक ट्वीट ने खलबली मचा दी है कि। इस ट्वीट में कमाल आर खान ने दावा किया है कि भूषण कुमार अभिनेता कार्तिक आर्यन का करियर तबाह करना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने शहजादा की रिलीज डेट में अचानक बदलाव किया।

इस निर्माता ने उठाई Kartik Aaryan का करियर तबाह करने की सुपारी!! KRK ने उजागर की साजिश

KRK claims Bhushan wants to destroy Kartik career: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन के सितारे इन दिनों बुलंदी पर हैं। वो जिस फिल्म को हाथ लगा रहे हैं, वो सुपरहिट हो जा रही है। कार्तिक आर्यन की आखिरी रिलीज भूल भुलैया 2 ने तो बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे, जिसके बाद से ही बॉलीवुड निर्माता उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करने के लिए उनके पीछे भाग रहे हैं। इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म शहजादा के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जिसका निर्माण टी-सीरीज ने किया है।

संबंधित खबरें

फिल्म शहजादा पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन इसके निर्माताओं ने अचानक से शहजादा की रिलीज डेट में बदलाव कर दिया। मेकर्स का मानना था कि पठान की आंधी से शहजादा को भारी नुकसान होगा, जिस कारण उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट में अचानक बदलाव कर दिया था। पठान जिस हिसाब से सिनेमाघरों में कमाई कर रही थी, उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि ये शहजादा को वाकई नुकसान पहुंचा सकती है, जिस कारण आम लोगों को भी निर्माताओं का फैसला सही लगा था।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed