31 साल छोटी मराठी लड़की के लिए गोविंदा दे रहे पत्नी सुनीता आहूजा को धोखा? भांजे विनय आनंद ने बताई सच्चाई
बॉलीवुड की हीरो नं. 1 गोविंदा (Govinda) का नाम पिछले कुछ समय से एक मराठी हसीना के साथ जुड़ रहा है। सुनने में आ रहा है कि गोविंदा इन दिनों किसी मराठी हसीना के प्यार में हैं, जिसके लिए वो पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) को भी धोखा दे रहे हैं। इस पूरे मसले पर उनके भांजे विनय आनंद ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि अगर ऐसा होता तो उनके मामा लड़की को सबसे मिलवा चुके होते।

Vinay Anand on Govinda Affair
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इंडस्ट्री के उन कलाकारों में से एक रहे हैं, जिनका नाम किसी भी हसीना के साथ नहीं जुड़ा है। अगर फैमिलीमैन का खिताब किसी अभिनेता को देना हो तो गोविंदा उस लिस्ट में पहले पायदान पर आएंगे। पूरी जवानी गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के लिए लॉयल रहे हैं लेकिन बुढ़ापे की दहलीज पर कदम रखते ही गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके अनुसार वो खुद से 31 साल छोटी किसी मराठी हसीना को डेट कर रहे हैं। इस हसीना के साथ उनके रिश्ते इतने गहरे बन चुके हैं कि पत्नी सुनीता आहूजा के साथ उनकी लड़ाई हो गई है और बात तलाक तक पहुंच गई है। गोविंदा किस हसीना के साथ आंखें चार कर रहे हैं, ये अब तक साफ नहीं है लेकिन इतना पक्का माना जा रहा है कि 61 साल के गोविंदा इन दिनों इश्क में हैं।
इस पूरे मामले पर गोविंदा के भांजे विनय आनंद ने एक पॉडकास्ट पर बात की है और अचम्भा जताया है कि ऐसी खबरें कहां से आई हैं। विनय ने कहा है, 'अगर मामा की जिंदगी में कोई हसीना होती तो मैं वो उसे हमसे मिलवाते जरूर। उनकी जिंदगी में ऐसी कोई लड़की नहीं है, जो खबरों में बताई जा रही है। मैं यही कहूंगा कि लोग ऐसी बातें न करें।'
विनय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'कभी कभी गलतफहमी हो जाती है। सुपरस्टार्स कई दफा ऐसी अफवाहों के शिकार हो जाते हैं। मैं मामी को भी गलतन नहीं मानता हूं लेकिन ऐसा होता है कि कई बार आपके दिमाग में कोई बात घर कर जाती है। मैं बस दुआ करूंगा कि मामा-मामी के बीच में सबकुछ जल्दी ठीक हो जाए। मामा मेरे पिता समान हैं, मैं उन्हें जानता हूं कि वो ऐसी चीजों से कोसों दूर रहते हैं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

Sikandar x L2: Empuraan Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी सिकंदर, जानिए कितनी हुई मोहनलाल की फिल्म की कमाई

Mugdha Chaphekar और Ravish Desai ने की तलाक की घोषणा, शादी के 9 साल बाद जुदा किए एक-दूजे से रास्ते

Manoj Kumar Last Rite: लड़खड़ाते सलीम खान को अमिताभ बच्चन ने दिया सहारा, मनोज कुमार की मौत पर चला भर आई स्टार्स की आंखें

ऋतिक रोशन ने WAR-2 की रिलीज डेट से उठाया पर्दा, कहा-'वॉर से भी जबरदस्त होगा वॉर 2 का सीक्वेंस'

'सिकंदर' के बाद 'बजरंगी भाईजान 2' लेकर आ रहे हैं सलमान खान, लेखक के साथ चल रही है बैठकें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited