Kiara Advani ने दुपट्टे से छुपाया पेट तो उड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाह, लोग बोले 'ये भी 3-4 महीने की प्रेग्नेंट...'

Trolls says Kiara Advani is pregnant: बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बीती शाम जैसलमेर एयरपोर्ट पर दुपट्टे से अपना पेट ढकती हुई नजर आईं, जिस कारण लोग उनके प्रेग्नेंट होने की बात बोल रहे हैं। जब भी कोई अदाकारा अपना पेट छुपाती दिखती है तो लोग इंटरनेट पर उसके बारे में ऐसी बातें करे लगते हैं।

Kiara Advani ने दुपट्टे से छुपाया पेट तो उड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाह, लोग बोले 'ये भी 3-4 महीने की प्रेग्नेंट...'

Trolls says Kiara Advani is pregnant: बॉलीवुड अदाकारा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बीती शाम अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जैसलमेर एयरपोर्ट पर नजर आईं। कियारा आडवाणी सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के लिए जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंची थीं, जहां मीडिया ने उन्हें अपने कैमरे में कैद किया। जब मीडिया कियारा को अपने कैमरे में कैद कर रही थी, तब वो दुपट्टे से अपना पेट ढकती हुई नजर आ रही थीं। कियारा आडवाणी की ये तस्वीरें इस वक्त चर्चा में हैं और लोग बोल रहे हैं कि अदाकारा कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही लोगों को खुशखबरी दे सकती हैं।

एक व्यक्ति ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'मैं शर्तिया तौर पर कह सकता हूं कि ये मैडम 3-4 महीने में खुशखबरी देंगी। इसकी भी प्रेग्नेंसी की न्यूज आने वाली है। ये दुपट्टे से अपने पेट को छुपा रही है। ये स्टार लोग हमें पागल समझते हैं कि हमें कुछ समझ नहीं आएगा।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा है, 'ये प्रेग्नेंट है, इसीलिए दुपट्टे से अपना पेट छुपा रही है।'

Kiara Advani ने दुपट्टे से छुपाया पेट तो उड़ी प्रेग्नेंसी की अफवाह, लोग बोले 'ये भी 3-4 महीने की प्रेग्नेंट...'

End Of Feed