Madhuri Dixit करेंगी सरेआम कत्ल! इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में खून की होली खेलेंगी 'धकधक गर्ल'

Madhuri Dixit in Psychological Thriller: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की अपकमिंग फिल्म को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'धकधक गर्ल' अब नागेश कुकुनूर की अपकमिंग साइकॉलोजिकर थ्रिलर में नजर आने वाले हैं। यहां इन खबरों की पड़ताल करते हैं।

Madhuri Dixit to Play Serial Killer in Upcoming Phycological Thriller

Madhuri Dixit to Play Serial Killer in Upcoming Phycological Thriller

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Madhuri Dixit to Play Serial Killer in Upcoming Psychological Thriller: बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने पिछले कुछ सालों में कई बेहतरीन फिल्में की हैं। एक्ट्रेस टीवी रियलिटी शो और वेब शो में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं। साल 2022 में रिलीज हुई द फेम गेम में भी माधुरी को पसंद किया गया था। अब एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दावा किया जा रहा है कि अब 'धक धक गर्ल' पहली बार एक 'साइकॉलोजिकल थ्रिलर' मूवी में नजर आने वाली हैं। मिडडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नागेश कुकुनूर की एक साइकॉलोजिकल थ्रिलर में सीरियल किलर की भूमिका निभाने के लिए माधुरी दीक्षित से बातचीत चल रही है। रिपोर्ट्स में यह भी खुलासा किया गया है कि इस मूवी का नाम 'मिसेज देशपांडे' होने वाला है।

अब सीरियल किलर बनेंगी माधुरी दीक्षित?

सूत्र के हवाले से कहा गया, 'इस फिल्म की कहानी में पुलिस एक सीरियल किलर को हायर करती है और दूसरे सीरियल किलर के प्लान को समझने और उसे पकड़ने की कोशिश करती है। यह एक फ्रांसीसी सीरीज का रीमेक होने वाला है।' रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि अगर सब कुछ सही हुआ तो फिल्ममेकर मानसून के बाद इस सीरीज पर काम शुरू कर सकते हैं।
नागेश कुकुनूर इससे पहले सिटी ऑफ़ ड्रीम्स सीरीज़ का भी निर्देशन कर चुके हैं। वहीं माधुरी आखिरी बार डांस रियलिटी शो, 'डांस दीवाने 4' में जज के तौर पर नजर आई थीं। इसके अलावा वह भूल भुलैया 3 में भी विद्या बालन के साथ एक डांस फेस ऑफ में नजर आ सकती हैं.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited