Exclusive: सिंघम अगेन में चुलबुल पांडे बनकर एंट्री मारेंगे सलमान खान? यहां जानें वायरल हो रही खबर की सच्चाई
Salman Khan Joins Singham Again: बॉलीवुड के गलियारों में ये खबर काफी समय से वायरल हो रही है कि सलमान खान (Salman Khan) चुलबुल पांडे बनकर अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) में नजर आएंगे। फैंस इस खबर से उत्साहित हैं लेकिन साथ ही साथ वो कन्फ्यूज भी हैं कि इसमें कितनी सच्चाई है? आइए आपको इस खबर की असलियत बताते हैं...
Singham Again Salman Khan join starcast
Salman Khan Joins Singham Again: बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी की अपकमिंग मूवी सिंघम अगेन इन दिनों लगातार खबरों में है। इंडस्ट्री के कई सारे सितारों से सजी सिंघम अगेन को लेकर बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आई थीं कि इसमें सलमान खान की एंट्री भी हो गई है, जो चुलबुल पांडे बनकर सिंघम की मदद करने के लिए आएंगे। सिंघम अगेन में सलमान खान की एंट्री सुनकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं लेकिन उनके दिमाग में ये सवाल भी है कि इस खबर में कितनी सच्चाई है? अगर आपके मन में भी इस खबर को लेकर कन्फ्यूजन है, आइए आपको इस खबर की असलियत बताते हैं...
टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ लगी ताजा जानकारी के अनुसार सलमान खान फिल्म सिंघम अगेन में दिखाई देंगे। फिल्म से जुड़े सूत्र ने हमें जानकारी दी है, 'जी हां, सलमान खान की एंट्री सिंघम अगेन में हो गई है। वो फिल्म में चुलबुल पांडे बनकर एंट्री मारेंगे और अजय देवगन की मदद करेंगे। रोहित शेट्टी और सलमान खान काफी समय से एक साथ काम करने की सोच रहे थे और सिंघम अगेन में कैमियो दोनों के लिए एकदम सही शुरुआत है। ये दोनों साथ में मिलकर जल्द ही फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज देंगे लेकिन उससे पहले ये सिंघम अगेन के जरिए सभी के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरने वाले हैं।'
टाइम्स नाउ नवभारत के हाथ लगी जानकारी के अनुसार फिल्म सिंघम अगेन में केवल सलमान खान ही नहीं बल्कि साउथ के जाने-माने अभिनेता राणा दग्गुबाति भी नजर आएंगे। राणा सिंघम अगेन में कैसा रोल प्ले करेंगे, मेकर्स अभी इस बात को छुपा रहे हैं लेकिन यह संभव हो सकता है कि वो रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के अगले विलेन हों, जिसे सिंघम अगेन के जरिए दर्शकों के सामने पेश किया जाए।
बताते चलें कि फिल्म सिंघम अगेन में सलमान खान और राणा दग्गुबाति के अलावा अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे। सिंघम अगेन बॉलीवुड की सबसे बड़ी मल्टीस्टारर है, जिसके लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। फिल्म सिंघम अगेन इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
प्रधानमंत्री मोदी को सामने देख तुतला गई रीमा कपूर की जुबान, पीएम ने हंसते हुए कहा ....कट
Hina Khan ने दर्द और तकलीफ में बिताए पिछले कुछ 15-20 दिन, लेकिन इस एक चीज ने नहीं छीनीं एक्ट्रेस की 'SMILE'
#PUSHPA2HitsFastest1000Cr: अल्लू अर्जुन ने छठे दिन रच दिया इतिहास... बने सबसे तेज 1000 करोड़ कमाने वाले कलाकार
Year Ender 2024: इस साल थिएटर में तूफान मचा गई ये बड़ी फिल्में, लोगों के दिलों पर भी किया राज
Entertainment News In Hindi: शादी के बंधन में बंधी अनुराग कश्यप की लाडली आलिया कश्यप, सामंथा रुथ प्रभु ने 2025 से मांगा 'लॉयल पार्टनर'
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited