अर्जुन प्रताप बजवा संग फिर उड़ीं सारा अली खान के अफेयर की अफवाह !! वेकेशन फोटोज ने खोल दी पोल

Is Sara Ali Khan in Relationship With Arjun Pratap Bajwa: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को लेकर काफी दिनों से अफवाह उड़ रही हैं कि वो मॉडल आरजू प्रताप बजवा (Arjun Pratap Bajwa) को डेट कर रही हैं। इन अफवाहों के बीच अब दोनों रजस्थान में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं।

Arjun Pratap Bajwa and Sara Ali Khan

Sara Ali Khan Dating Rumours With Arjun Pratap Bajwa: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने पर्सनल लाइफ के चलते लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सारा अली खान को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं कि वो मॉडल अर्जुन प्रताप बजवा (Arjun Pratap Bajwa) को डेट कर रही हैं। कई लोगों का मानना है कि सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बजवा दोनों ही अपने रिश्ते को सीक्रेट रखना चाहते हैं। लोगों को हैरानी तब हुई जब उन्होंने राजस्थान में वेकेशन एन्जॉय करते हुए लग्जरी होटल से अपनी पिक्स इंटरनेट पर साझा की हैं। दोनों की लोकेशन होने के बाद लोगों ने इनके रिश्ते में होने के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं।

सारा अली खान और अर्जुन प्रताप बजवा दोनों ही राजस्थान में हॉलिडे एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों ने राजस्थान के होटल से अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुछ पिक्स शेयर की हैं। एक तरफ सारा अली खान वहां की ब्यूटी को एन्जॉय करती दिख रही हैं। वहीं दूसरी ओर अर्जुन प्रताप बजवा ने होटल के जिम से अपनी सेल्फी साझा की है। सारा अली खान होटल स्टाफ के साथ पोज देते हुए देखा जा सकता है। दोनों की लोकेशन भले ही एक जैसी हैं लेकिन सारा और अर्जुन ने एक साथ अपनी पिक्स शेयर करने से परहेज किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इस समय अपकमिंग फिल्म 'स्काई फाॅर्स' की रिलीज को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में सारा अली खान को अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। इसके अलावा सारा अली खान के पास अनुराग बसु के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मेट्रो...इन दिनों' भी है। सारा अली खान को आयुष्मान खुराना के साथ एक स्पाई थ्रिलर मूवी में भी अहम भूमिका निभाते देखा जाएगा।

End Of Feed