शाहरुख खान ने 'Jawan' के लिए इस OTT प्लेटफॉर्म संग डील की साइन, इतने करोड़ में हुआ सौदा

Jawan on OTT: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'जवान' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। फिल्म को ओटीटी पर लाने के लिए मेकर्स ने करोड़ों रुपये की बड़ी डील भी साइन कर ली है।

Shah Rukh Khan's Jawan

Jawan on OTT: बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) ने रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा रखा है। इस फिल्म की कमाई घरेलू के साथ-साथ दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो 'जवान' ने सोमवार के दिन भी हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है। सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब 'जवान' के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है। आइए जानें फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी।

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ओटीटी की दुनिया के बड़े प्लेटफॉर्म यानी नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे सकती है। हालांकि मेकर्स को ओर ऑफिशियल अनाउंसमेंट होनी अभी बाकी है। कथित तौर पर ने फिल्म 'जवान' के डिजिटल राइट्स 250 करोड़ रुपये में बिके हैं, जिन्हें नेटफ्लिक्स ने सिक्योर किया है। इसी के साथ फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का बड़ा बजट भी पार कर लिया है।

संबंधित खबरें

शाहरुख खान ने पहली बार साउथ निर्देशक एटली कुमार के साथ फिल्म 'जवान' के लिए हाथ मिलाया था। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ लीड रोल में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का भी धांसू कैमियो है। बता दें यह फिल्म हिंदी बेल्ड पर 282.58 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है। वहीं दूसरी ओर फिल्म ने तमिल और तेलुगु में 36.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed