Abhishek Bachchan- Aishwarya Bachchan: क्या श्वेता बच्चन की वजह से पड़ी थी अभि-ऐश के रिश्ते में दरार, जानें अटकलों के पीछे का सच

Abhishek Bachchan- Aishwarya Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन पिछले कुछ दिनों से अपने तलाक की खबरोंं को लेकर चर्चा में है। रिपोर्ट में दांवा किया जा रहा है कि अभिषेक-ऐश्वर्या के अलग होने का कारण श्वेता बच्चन है।

Abhishek -Aishwarya Rai Bachchan (credit pic: instagrm)

Abhishek Bachchan- Aishwarya Bachchan: अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की खबरें लंबे समय से आ रही हैं। बेटी आराध्या के एनुअल फंक्शन में साथ पहुंचकर अभि-ऐश ने तलाक की खबरों को खारिज कर दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भले ही ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक को लेकर कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन ऐश्वर्या अभिषेक का घर छोड़कर अकेले रह रही हैं। जूम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक और ऐश्वर्या अपने बच्चे की वजह से साथ में है। उनकी शादी में प्रॉब्लम लंबे समय से है। कपल जल्द तलाक ले सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या और जया बच्चन एक- दूसरे से बात तक नहीं करते हैं। दोनों के बीच में मनमुटाव बहुत ज्यादा बढ़ गए है। अमिताभ की बेटी श्वेता बच्चन भी जलसा में आकर रहने लगी है। इस वजह से भी घर में बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था।

श्वेता बच्चन की वजह से पड़ी अभिषेक- ऐश्वर्या के रिश्ते में दरार

जूनियर बच्चन के लिए मां और बीवी में से किसी एक को चुना काफी मुश्किल है। दोनों के अलग होने का कारण एक ये भी हो सकता है। इससे पहले ऐश्वर्या ने बिग बी के जन्मदिन पर क्रॉप करके फोटो शेयर की थी। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था। बिग बी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर तलाक के खबरों पर चुप्पी तोड़ी थी।

End Of Feed