Pathaan 2 को डायरेक्ट नहीं करेंगे Siddharth Anand, शाहरुख खान की फिल्म से क्यों झाड़ा डायरेक्टर ने पल्ला?
Shah Rukh Khan's Pathaan 2: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की ब्लॉकबस्ट फिल्म पठान (Pathaan) ने उनका करियर सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है, इस बीच अब पठान 2 को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। हालांकि अब खबर सामने आ रही है कि सिद्धार्थ आनंद फिल्म के सीक्वल को डायरेक्ट नहीं करने वाले हैं।
Siddharth Anand not to Direct Pathaan 2
Siddharth Anand not to Direct Pathaan 2: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की फिल्म पठान को साल 2023 की शुरुआत में रिलीज किया गया था, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने पिछले सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। सिनेमाघरों में शाहरुख खान की फिल्म पठान को काफी पसंद किया गया था। फिल्म पठान की रिलीज के बाद से ही इस फिल्म के सीक्वल को लेकर भी फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। बीते काफी समय से पठान 2 को लेकर भी खबरें सामने आ रही हैं। शाहरुख खान ने फिल्म के सीक्वल को लेकर अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं दी है, हालांकि अब फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आ रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिल्म पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद अब इसके सीक्वल यानी पठान 2 को डायरेक्ट नहीं करने वाले हैं। आइए यहां इस अपडेट पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें- Kareena Kapoor Khan दोनों बेटों तैमूर-जेह की इस हरकत से आ गई हैं तंग, पिता सैफ अली खान भी हो जाते हैं गुस्सा
पठान 2 को डायरेक्ट क्यों नहीं करेंगे सिद्धार्थ आनंद?
पठान 2 को लेकर पहले से ही काम चल रहा है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि ताजा अपडेट में दावा किया जा रहा है कि सीक्वल का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद नहीं करेंगे। आदित्य चोपड़ा अपने स्पाई यूनिवर्स के लिए जाने जाते हैं, इस बीच अब पठान 2 के लिए उनके दिमाग में क्या खिचड़ी पक रही है यह तो समय के साथ ही पता चलने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited