Guru Randhawa को डेट कर रही हैं Shehnaaz Gill? 'Thank You For Coming' की स्क्रीनिंग से उड़ी अफवाह
Is Shehnaaz Gill Dating Guru Randhawa: बीते दिन यानी 3 अक्टूबर को निर्माताओं ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की। इस दौरान शहनाज गिल और गुरु रंघावा को साथ में पोज देते हुए देखने के बाद दोनों के लिंकअप की अफवाह उड़ने लगी।
Guru Randhawa and Shehnaaz Gill
Is Shehnaaz Gill Dating Guru Randhawa: 'बिग बॉस 13' से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इस समय अपनी आने वाली फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' (Thank You For Coming) के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। बीते दिन मेकर्स ने बॉलीवुड सेलेब्स के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया। इस फिल्म को देखने अनिल कपूर, अनन्या पांडे, सोनम कपूर, खुशी कपूर और कार्तिक आर्यन सहित बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची। इस दौरान पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) भी शहनाज गिल की फिल्म देखने पहुंचे। दोनों साथ में देखने के बाद इसके लिंकअप की अफवाहें उड़ना शुरू हो गईं।
'थैंक यू फॉर कमिंग' की स्क्रीनिंग पर शहनाज गिल और गुरु रंधावा की एंट्री ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। पंजाबी सिंगर इस दौरान अपनी दोस्त शहनाज को चीयर करते दिखाई दिए। दोनों को साथ में रेड कारपेट पर पपराजी के लिए पोज देते हुए देखा गया। तस्वीरों में जब फोटोग्राफर्स ने उनकी शानदार केमिस्ट्री के बारे में टीज किया तो शहनाज गिल भी ब्लश करती दिखाई दीं। पिंक कलर की ड्रेस में शहनाज गिल बेहद स्टाइलिश लग रही थीं। उन्होंने अपने ओवरऑल लुक को मैचिंग ईयररिंग्स से पूरा किया। दूसरी ओर गुरु रंघावा ब्लैक आउटफिट में दिखाई दिए।
'थैंक यू फॉर कमिंग' की बात करें तो इसमें शहनाज गिल के अलावा भूमि पेडनेकर, कुशा कपिला और डॉली सिंह सहित कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं। ये फिल्म 6 अक्टूबर के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म देखने के लिए फैन्स भी बेताब हैं
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
ललित कुमार author
मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIO...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited