Ishq Vishk Rebound को मिला U/A सर्टिफिकेट , सेंसर बोर्ड ने की इन दो सीन्स के साथ की छेड़छाड़

Ishq Vishk Rebound get U/A Certificate: केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने दो संशोधनों के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। इतना ही नहीं, यह फिल्म हाल के दिनों में रिलीज होने वाली सबसे छोटी फिल्मों में से एक है जिसमें दो बदलाव किए गए हैं।

Ishq Vishk Rebound get U/A Certificate

Ishq Vishk Rebound get U/A Certificate: रोहित सराफ ( Rohit Saraf) , पश्मीना रोशन ( Pashmina Roshan) और जिबरान खान( Jibraan Khan) की अपकमिंग फिल्म इश्क विश्क रिबाउन्ड इसी हफ्ते रिलीज होने जा रही है। इस रोमांटिक फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर नई अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने दो संशोधनों के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। आइए आपको बताते हैं पूरी अपडेट

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने दो संशोधनों के साथ फिल्म को U/A सर्टिफिकेट दिया है। इतना ही नहीं, यह फिल्म हाल के दिनों में रिलीज होने वाली सबसे छोटी फिल्मों में से एक है, जिसकी कुल अवधि केवल 1 घंटा 46 मिनट है, यानी 106 मिनट। सेंसर बोर्ड ने जिन दो संशोधनों का सुझाव दिया है, उनमें बीच वाली उंगली के दृश्यों को धुंधला करना दूसरा, शराब से जुड़े सभी सीन में स्क्रीन के नीचे शराब के सेवन पर एक अस्वीकरण प्रदर्शित किया जाना है शामिल है। फिल्म के छोटे रनटाइम के बारे में बात करते हुए, मल्टीप्लेक्स अधिकारी ने कहा, ''हॉलीवुड फिल्मों का 1 घंटा 40 या 50 मिनट लंबा होना आम बात है। लेकिन हमें इश्क विशक रीबाउन्ड के रनटाइम के बारे में जानकर हैरानी हुई। हिंदी फिल्म का इतना छोटा होना बेहद कम ऐसा होता है। अब, हम जरूरत पड़ने पर प्रतिदिन एक स्क्रीन पर इश्क विश्क रिबाउंड के 6 या 7 शो भी दिखा सकते हैं।

बताते चले कि फिल्म 21 जून को रिलीज हो रही है। इस फिल्म से निर्देशक हिंदी सिनेमा में अपना डेब्यू कर रहे हैं और पश्मीना रोशन भी पहली बार फिल्म में नजर आने वाली है। वहीं फिल्म को लेकर चर्चा तेज है कि इसमें शाहिद कपूर का कैमियो हो सकता है।

End Of Feed