Ishq Vishk Rebound: ऋतिक की बहन पश्मीना रोशन अब बड़े पर्दे पर जमाएंगी धाक, इस दिन रिलीज होगी डेब्यू मूवी
Ishq Vishk Rebound Release Date: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन ने तो फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई ही है। वहीं अब उनकी छोटी बहन पश्मीना रोशन भी धाक जमाने के लिए तैयार है। खास बात तो यह है कि उनकी डेब्यू मूवी 'इश्क विश्क रिबाउंड' की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।

'इश्क-विश्क रिबाउंड' की रिलीज डेट आई सामने
Ishq Vishk Rebound Release Date: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन ने फिल्मी दुनिया में अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऋतिक के नक्शे कदम पर ही चलते हुए अब उनकी बहन पश्मीना रोशन भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह रोहित सराफ और जिबरान खान के साथ फिल्म 'इश्क विश्क रिबाउंड' में नजर आने वाली हैं। खास बात तो यह है कि पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) की अपकमिंग मूवी की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है, जिसे लेकर उनके फैंस में एक्साइटमेंट और बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: Tiger Shroff के साथ बड़े पर्दे पर इश्क लड़ाएंगी ऋतिक रोशन की बहन, पश्मीना रोशन के हाथ लगा बड़ा प्रोजेक्ट
पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) की डेब्यू मूवी 'इश्क विश्क रिबाउंड' की रिलीज डेट की घोषणा खुद लीड एक्टर रोहित सराफ ने पोस्ट शेयर कर की। रोहित शराफ की पोस्ट में लिखा नजर आया, "इश्क विश्क में कंफ्यूजन हो सकती है, लेकिन घोषणा इकदम साफ है। इश्क विश्क रिबाउंड, प्यार का दूसरा राउंड 28 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।" बता दें कि फिल्म में पश्मीना रोशन, रोहित सराफ और जिबरान खान के अलावा नायला ग्रेवाल और कुशा कपिला भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी।
पश्मीना रोशन के खाते में है कई फिल्में
बता दें कि पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) के खाते में इसके अलावा भी एक और मूवी मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह टाइगर श्रॉफ के साथ 'हीरो नंबर 1' में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ-साथ सारा अली खान भी मूवी में मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। नाम से ये फिल्म भले ही गोविंदा और करिश्मा कपूर की 'हीरो नंबर 1' की रीमेक लग रही है। लेकिन असल में ये फिल्म उससे अलग एक्शन से भरपूर होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

Times Now Summit 2025: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे मोहित चौहान, ऐसे टूटा था सपना

Times Now Summit 2025: इस सिंगर को अपना गुरु मानते हैं मोहित चौहान, इंडिया को लेकर कही ये बात

शादी करने की खबरों पर Prabhas की टीम ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'खबरें बकवास हैं...'

Times Now Summit 2025: सिंपल लाइफ जीना पसंद करती हैं सारा अली खान, हिंदू-मुस्लिम के बीच खुद को बताया भारतीय

Times Now Summit 2025: सैफ अली खान पर हुए हमले पर सारा अली खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं रोने लगी थी...'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited