Israel-Palestine War: इजरायल में लापता हुईं Nushrratt Bharuccha, नहीं हो पा रहा है संपर्क

Israel-Palestine War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच इस समय जंग जारी है। इसी दौरान एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) इजरायल में फंस गई हैं। उनकी टीम के मुताबिक नुसरत भरुचा से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

Nushrratt Bharuccha

Nushrratt Bharuccha

Israel-Palestine War: इजरायल और फिलिस्तीन के बीच वॉर शुरू हो गई है। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही वॉर से हरकोई हैरान है। ऐसे में अब बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक बड़ी और परेशान करने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजरायल में हैं और वो वहां फंस गई हैं। इजराइल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के दौरान एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इस वक्त इजराइल में फंसी हुई हैं। एक्ट्रेस की टीम के एक मेंबर ने इस चौंकाने वाली खबर की पुष्टि की है। नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) के इजरायल में फंसे होने की खबर से एक्ट्रेस के फैन्स भी बेहद परेशान हैं और उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं।

नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) की टीम के एक सदस्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नुसरत भरूचा इजरायल में फंस गई हैं।नुसरत वहां हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (Haifa International Film Festival) में हिस्सा लेने गई थीं। उनकी टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस से आखिरी बार शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे संपर्क हुआ था। नुसरत एक बेसमेंट में थीं और सेफ थीं।

सुरक्षा कारणों की वजह से डिटेल्स छुपाई जा रही हैं। नुसरत से आखिरी बार बात होने के बाद अभी भी उनसे संपर्क नहीं हो पा रह है। नुसरत भरुचा की टीम उन्हें भारत सही सलामत वापस लाने पर काम कर रही है। एक्ट्रेस के फैन्स भी उनके लिए लगातार प्रार्थना कर रहे हैं। इस खबर ने नुसरत के फैन्स को ही नहीं बल्कि उनके घरवालों को भी परेशान कर दिया है

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited