जाट की रिलीज से पहले रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड को दिखाया आईना, बोले- 'कुछ नया नहीं है...'

Randeep Hooda comments on Bollywood: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रणदीप इन दिनों अपनी आने वाली मूवी जाट की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में इस मूवी का ट्रेलर सामने आया था, जिसे लोगों ने दिल खोलकर प्यार दिया। इस बीच एक्टर रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री में कुछ नया नहीं है।

rande

rande

Randeep Hooda comments on Bollywood: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी धांसू एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। रणदीप इन दिनों अपनी नई फिल्म जाट की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी में रणदीप विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं। कुछ दिनों पहले ही रणदीप की फिल्म जाट का ट्रेलर सामने आया था। इसमें जहां एक तरफ सनी देओल का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिला तो वहीं रणदीप हुड्डा बतौर विलेन छा गए। इस बीच एक्टर रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड को लेकर बड़ा बयान दे दिया है, जिस वजह से सभी लोग उनकी ही बातें कर रहे हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री पर बोले रणदीप हुड्डा

हाल ही में रणदीप हुड्डा एक इवेंट में गए थे जहां उनसे ये पूछा गया कि रि-रिलीज फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्यों परफॉर्म कर रही है। इसपर रणदीप ने ऐसा जवाब दिया कि लोग दंग रह गए। उन्होंने बताया कि वो इसे 'भेड़ चाल' मानते हैं अगर कोई एक चीज चल गई तो सभी लोग वही काम करने लगते है। स्त्री 2 के हिट होने के बाद अब सभी हॉरर कॉमेडी बना रहे हैं। वो इस चीज को गलत मानते हैं। ऐसी ही कई चीजों से बॉलीवुड में क्राइसिस चल रहा है।

रणदीप हुड्डा ने ओटीटी को लेकर कही ये बात

रणदीप हुड्डा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म की तारीफ करते हुए कि अब एक्सपेरिमेंट ओटीटी पर ही संभव है। हालांकि यहां भी सब्सक्रिप्शन के पीछे लोग भाग रहे हैं फिर भी ओटीटी पर उम्मीद है। रणदीप हुड्डा ने आगे कहा कि वो कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे है और ऐसा सब्जेक्ट चुन रहे है जो ज्यादा लोगों को पसंद आए। बताते चलें कि रणदीप हुड्डा और सनी देओल की अपकमिंग फिल्म जाट 10 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फैंस इस मूवी को देखने के लिए बेताब है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited