Jaat की रिलीज से पहले मेकर्स को लगा झटका, सनी देओल की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

Sunny Deol Film Jaat Update: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) काफी समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाले हैं। उनकी फिल्म जाट (Jaat) 10 अप्रैल यानी कल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस बीच सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चला दी है।

Jaat की रिलीज से पहले मेकर्स को लगा झटका, सनी देओल की फिल्म पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची

Jaat Update: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। आखिरी बार सनी देओल फिल्म गदर 2 में नजर आए थे, जो कि ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। अब सनी देओल दुबारा एक्शन अवतार में दिखाई देने वाले हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट कल यानी 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म में एक्टर रणदीप हुड्डा भी धमाल मचाने वाले हैं। इस बीच जाट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची चल गई है।

जाट में हुए ये बदलाव

मिली जानकारी के मुताबिक सनी देओल की फिल्म जाट को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट दिया है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने फिल्म जाट के लिए कई कट और शब्दों को बदलने का सुझाव दिया है बताया जा रहा है कि मेकर्स ने सनी देओल की मूवी जाट में करीब 22 बदलाव किए हैं। इसमें बोर्ड ने 'भारत' की जगह 'हमारा' और 'सेंट्रल' की जगह 'लोकल' शब्द का यूज करने को कहा है। जाट के कई सीन्स पर भी सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है। कुल मिलाकर सनी देओल की फिल्म जाट 2 घंटे 33 मिनट की रह गई है।

बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर

मालूम हो कि सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर ये कहा जा रहा है कि ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। हालांकि कल यानी 10 अप्रैल को अजित कुमार की मूवी गुड बैड अग्ली भी रिलीज होगी। लोगों का ये मानना है कि इन दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हो सकती है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि जाट और गुड बैड अग्ली में से कौन सी मूवी बॉक्स ऑफिस की ये जंग जीतती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited