'जाट' के डायरेक्टर ने चर्च सीन पर किया रिएक्ट, दुनिया के सामने रखी अपनी बात

Gopichand Malineni reacts to church scene: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म जाट हाल ही में रिलीज हुई है। जहां एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। तो वहीं दूसरी तरफ मूवी के चर्च सीन पर बवाल हो गया है। इस बीच अब फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने विवादित सीन पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Untitled design (15)

Untitled design (15)

Jaat director reacts to church scene: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। जाट ने अबतक 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। लोगों का मानना है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। जहां एक तरफ लोग इस मूवी को दिल खोलकर प्यार दे रहे है। तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर विवाद छिड़ गया है। जाट के एक सीन से ईसाई समुदाय की भावनाएं आहत हो गई है। अब इस विषय पर पहली बार जाट के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

जाट के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने कही ये बात

दरअसल, ईसाई समुदाय के लोग फिल्म जाट के चर्च वाले सीन का जमकर विरोध कर रहे है। साथ ही सनी देओल, रणदीप हुड्डा और बाकी लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज की गई है। इस बीच फिल्म के डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने विवादित सीन पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'सेंसर बोर्ड ने ट्रेलर के लिए कुछ नहीं कहा हालांकि बाद में फिल्म प्रिंट में बैकग्राउंड को धुंधला करने को कहा। यह लोगों के विरोध से पहले ही कर दिया गया था। अगर कोई फिल्म ब्लॉकबस्टर बननी है, तो उसे जितने ज्यादा लोग देखें, उतना बेहतर। कोई भी फिल्ममेकर किसी व्यक्ति या समुदाय को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता। हम बस उनका मनोरंजन करना चाहते हैं।'

केसरी 2 देगी जाट को टक्कर

बताते चलें कि अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 2 भी हाल ही में रिलीज हुई है। अब केसरी 2 और सनी देओल की फिल्म जाट के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगा। सनी देओल की मूवी जाट अभी 100 करोड़ से कुछ दूर है। लोग चाहते है कि फिल्म ये आंकड़ा पार कर ले। हालांकि अब केसरी 2 की वजह ये मुश्किल हो गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited