सुकेश चंद्रशेखर से तोहफे लेने पर जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने कोर्ट में दी दलील, कहा- 'उन्हें पता नहीं था...'

Jacqueline Fernandez Money laundering case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जैकलीन फर्नांडिस ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर को डेट किया था। उस समय एक्ट्रेस ने सुकेश से कई महंगे तोहफे भी लिए थे। बाद में जैकलीन को पता चला कि सुकेश ने ये गिफ्ट्स गलत पैसों से खरीदे कर उन्हें दिए थे। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन को भी लपेट लिया। इस बीच अब कोर्ट में जैकलीन के वकील ने अपनी दलील पेश की है।

jaqsukesh

jaqsukesh

Jacqueline Fernandez Money laundering case: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को महाठग सुकेश चंद्रशेखर को डेट करना इतना महंगा पड़ा कि वो मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंस गई। दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर अपनी महबूबा जैकलीन को आए दिन महंगे-महंगे तोहफे देते रहता था। ये सब देख जैकलीन को ऐसा लगता था कि सुकेश उनके प्यार में डूब गया है। हालांकि एक्ट्रेस को ये नहीं पता था कि आगे चलकर वो किस मुसिबत में फंसने वाली है। जैकलीन को पता नहीं था कि सुकेश ने ये गिफ्ट्स गलत पैसों से खरीदे कर उन्हें दिए थे। इस मामले में ईडी ने जैकलीन के खिलाफ भी एक्शन लेते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया। अब एक्ट्रेस के वकील ने कोर्ट में इस मामले में दलील दी है।

सुकेश चंद्रशेखर के काले कारनामों से अनजान थी जैकलीन

जैकलीन फर्नांडिस के वकील ने दिल्ली हाई कोर्ट में में कहा कि एक्ट्रेस के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस लगाना गलत है। जैकलीन को सुकेश के गोरखधंधे के बारे में नहीं पता था। अगर कोई क्रिमिनल एक्टिविटी में पैसों के लिए शामिल हो तो उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चलाया जाना चाहिए। हालांकि एक्ट्रेस सुकेश के काले कारनामों से बिल्कुल अनजान थी। बता दें कि अब इस केस में अब अगली सुनवाई 3 दिसंबर को होगी।

क्या है पूरा मामला

बताते चलें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बंद है। सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें दोनों एक दूसरे के साथ रोमांटिक देते हुए दिखाई दिए थे। इन तस्वीरों पर लोगों ने जमकर कमेंट किया था। इसके बाद ही ये पता चला कि सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किक 2 में नजर आ सकती है। हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    कुमार सरस author

    मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited