Jailer Twitter Review: रजनीकांत की मूवी देख सिनेमाघरों में नाचने लगे दर्शक, सीटियों से गूंजे थिएटर्स

Jailer Twitter Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगा सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के का क्या कहना है।

Jailer Twitter Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मेगा सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म को देखने के बाद दर्शकों के का क्या कहना है।

Jailer Twitter Review: साउथ फिल्म इंडस्ट्री हो या प्रदेश एक्टर रजनीकांत का क्रेज हर जगह देखने को मिलता है। एक्टर की एक्टिंग का साउथ से लेकर बॉलीवुड तक हर कोई दीवाना है। ऐसे में रजनीकांत ने बड़े परदे पर 2 साल बाद कमबैक कर लिया है। आज ही सिनेमाघरों में एक्टर की फिल्म जेलर रिलीज हो गई है। जिसे देखने के थिएटर पर मानो फैंस की भीड़ उमड़ आई है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में जानिए की फिल्म को लेकर दर्शकों का क्या कहना है।

नेल्सन दिलीपकुमार (Nelson Dillipkumar) द्वारा निर्देशित फिल्म 'जेलर' (Jailer) आज तमिल और तेलगु भाषा में रिलीज हो गई है। ऐसे में फैंस के बीच फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर क्रेज देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया और जैकी श्रॉफ जैसे स्टार्स भी देखने को मिलेंगे। फिल्म के रिव्यु की बात करें तो दर्शक रजनीकांत (Rajnikanth) की एक्टिंग को सुपर हिट बता रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि जेलर फिल्म साउथ सिनेमा में पथप्रदर्शक फिल्मों में से एक है, यह तमिल में अटूट रिकॉर्ड बनाएगी। विंटेज रजनीकांत वापस आ गया है, बीजीएम फिल्म के लिए अगले स्तर का लाभ है।

End Of Feed