Dhanush की इस फिल्म से मेल खाती हैं जेम्स कैमरून की 'Avatar 2' की कहानी, ऑडियंस भी है हैरान

James Cameron's 'Avatar 2' and 'Asuran' Story: जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई कर रही है। 'अवतार 2' की रिलीज के बाद से फिल्म की कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। कई लोगों ने दावा किया है कि 'अवतार 2' की कहानी धनुष की फिल्म 'असुरन' से मेल खाती है।

Asuran and Avatar 2

James Cameron's 'Avatar 2' and 'Asuran' Story: हॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय निर्माता-निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतारः द वे ऑफ वाटर' (Avatar: The Way of Water) को रिलीज हुए 3 दिन पूरे हो गए हैं। ये फिल्म दुनियाभर के साथ-साथ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 'अवतार 2' ने लगभग 1500 करोड़ रुपये कमाए। दूसरी ओर ने फिल्म ने इंडियन के सभी डब वर्जनों में ओपनिंग डे पर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। एक तरफ जहां सभी लोग फिल्म को पसंद कर रहे हैं, तो कईयों ने 'अवतार 2' की कहानी को साउथ सुपरस्टार धनुष की 'असुरन' (Asuran) से मिलता-जुलता बताया है।

इस समय सोशल मीडिया पर लोगों की एक्टिवनेस काफी रहती है। सोशल मीडिया पर कई लोगों को लग रहा है कि जेम्स कैमरून की 'अवतारः द वे ऑफ वाटर' की कहानी को धनुष की 2019 में आई तमिल फिल्म 'असुरन' से काफी मिलती-जुलती है। दोनों ही फिल्मों दिखाया गया है कि कैसे एक पिता अपने परिवार को दुश्मनों से बचाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह ले जता है। दोनों ही फिल्मों का क्लाइमेक्स भी काफी हद एक जैसा ही है। दोनों फिल्मों के लास्ट में दिखाया गया है कि कैसे उनके दुश्मन उन तक पहुंच जाते हैं और दोनों में जमकर लड़ाई होती है। दोनों ही फिल्मों को पिता अपने बच्चे को खो देते हैं लेकिन लड़ाई लास्ट तक जारी रहती है।

धनुष की 'असुरन' में जाती को लेकर विवाद दिखाया गया है वहीं 'अवतार 2' में दो ग्रहों की लड़ाई दिखाई गई है। 'असुरन' का तेलुगु में 'नरप्पा' नाम से रीमेक भी बनाया गया था, जिसमें वेंकटेश अहम भूमिका में थे। सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना है कि 'अवतार 2' की कहानी 'असुरन' से प्रेरति लग रही है। हालांकि इस बात में कितनी सचाई है? इस बात को कह पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन 'अवतार 2' की कहानी को 2009 में ही लिख लिया गया था।

End Of Feed