जान्हवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को कहा 'दलित', स्टार ने लगी ऐसी लताड़ की मुड़कर नहीं देखेगा दोबारा
Shikhar Pahariya getting angry on Social Media User: शिखर पहाड़िया की दिवाली की तस्वीरों पर किसी सोशल मीडिया यूजर ने कॉमेंट किया कि ' पर तू तो दलित है' अब इस कॉमेंट को पढ़कर शिखर को गुस्सा आ गया और उन्होंने यूजर को खूब लताड़ लगाई है जिसे सराहा जा रहा है।

Shikhar Pahariya getting angry on Social Media User
Shikhar Pahariya getting angry on Social Media User: अभिनेत्री जान्हवी कपूर ( Janhvi Kapoor ) के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया( Shikhar Pahariya) अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। कभी बॉलीवुड पार्टी में तो कभी जाह्नवी के साथ शिखर स्पॉट होते रहते हैं। जान्हवी कपूर संग रिश्ते को लेकर चर्चा में बने रहने वाले शिखर पर फैंस की भी नजरें बनी रहती हैं। हाल ही में शिखर की एक पोस्ट पर किसी ने ऐसा कॉमेंट किया कि उन्हें गुस्सा आ गया। स्टार ने इसकी निंदा करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने उस व्यक्ति को डांट भी लगाई है।
दरअसल शिखर पहाड़िया ( Shikhar Pahariya) ने दिवाली पर कुछ तस्वीरें शेयर की थी। इन फोटोज में वह अपनी पेट डॉगस और जान्हवी कपूर के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों पर किसी सोशल मीडिया यूजर ने कॉमेंट किया कि ' पर तू तो दलित है' अब इस कॉमेंट को पढ़कर शिखर को गुस्सा आ गया और उन्होंने यूजर को खूब लताड़ लगाई। फोटो शेयर करते हुए शिखर ने लिखा है : यह वास्तव में दुखद है कि 2025 में भी आप जैसे लोग हैं, जिनकी मानसिकता इतनी छोटी और पिछड़ी है। दिवाली प्रकाश, प्रगति और एकता का त्योहार है, ये बातें सभी जानते हैं लेकिन लगता है आपकी समझ से परे हैं। शिखर ने आगे कहा कि शायद ऐसा झूठ फैलाने के बजाय, आपको खुद को शिक्षित करने ध्यान देना चाहिए। अब वास्तव में कोई चीज अछूत है वह आपकी सोच है।' शिखर का बेबाकी से दिया हुआ ये जवाब खूब पसंद किया जा रहा है।
शिखर-जान्हवी के रिश्ते के बारे में बात करें तो स्टार अक्सर एक-दूसरे के साथ नजर आते हैं। जान्हवी शिखर के साथ मंदिर जाती है और उन्हें अपने घर हर मौके पर बुलाती है। दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल स्वीकार नहीं किया है लेकिन सभी जानते हैं कि जान्हवी कपूर शिखर पहाड़िया को डेट कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने ठुकरा दी थी जॉन अब्राहम की 'The Diplomat', अभिनेता ने किया बड़ा खुलासा

Salman Khan स्टारर 'Sikandar' का ट्रेलर लॉन्च इवेंट हुआ कैंसिल, निराशा हुए लाखों-करोड़ों फैन्स

क्या सच में पवन सिंह के बच्चे की मां बनने वाली थीं अक्षरा सिंह, कराना पड़ा गया था अबॉर्शन?

सिकंदर मूवी: सलमान खान क्यों नहीं कर रहे हैं ताबड़तोड़ प्रमोशन? धमकियों की वजह से सतर्क हैं भाईजान

कॉमेडी मसाला है 'पिंटू की पप्पी', गणेश आचार्य-विजय राज की एक्टिंग पसंद कर रहे हैं फैंस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited