Bollywood: जाह्नवी कपूर बनाम अनन्या पांडे! बॉलीवुड पर राज करेगी ये अभिनेत्री, जानिए कारण?
Janhvi Kapoor and Ananya Pandey: बॉलीवुड की दो यंग एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे बॉलीवुड में अपना करियर कुछ साल पहले ही शुरू कर चुकी हैं। दोनों ही अभिनेत्री अभी तक अपनी पहली सुपरहिट फिल्म का इंतजार कर रही हैं। इस आर्टिकल में जानते हैं कि आखिर युवा दोनों अभिनेत्रियों के बारे में क्या सोचते हैं।
जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे
- जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे दोनों ही यंग एक्ट्रेस हैं।
- दोनों अभिनेत्रियों की अक्सर तुलना की जाती रही है।
- जाह्नवी ने अपना डेब्यू साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से किया था।
कई मौकों पर लोग दोनों की एक दूसरे से तुलना करते भी नजर आते हैं, यह जानने के लिए की दोनों भिनेत्रियों के बारे में युवा क्या सोचते हैं हमने उनसे बात की है और यह चुनने के लिए भी कहा कि आपके अनुसार किस अभिनेत्री का बॉलीवुड में सफर लंबा होने वाला है?
जाह्नवी या अनन्या! कौन है बेहतर अभिनेत्री?
जाह्नवी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क’ से की थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं अनन्या पांडे ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अब तक दोनों ही अभिनेत्री तमाम फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन दोनों को ही एक सुपरहिट फिल्म का इंतजार है। हालांकि अधिकतर युवाओं ने जाह्नवी कपूर को बेहतर एक्ट्रेस बताया है। जिसके कारण यह हैं।
रिस्क लेती हैं जाह्नवी कपूर
बॉलीवुड में दोनों अभिनेत्रियों के अभी तक के सफर की बात करें तो एक तरह जहां जाह्नवी ऐसी फिल्में चुनती हैं जहां फिल्म में पूरा क्रेडिट उन्हें ही मिलता है चाहे फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे या बुरा। एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर जाह्नवी कई फिल्में कर चुकी हैं, जैसे ‘गुंजन सक्सेना’, ‘गुड लक जेरी’ आदि। वहीं दूसरे तरफ अनन्या ऐसी ही फिल्में चुनती हैं जहां मल्टीकास्ट मौजूद होती है। जिसमें परफॉर्मेंस का पूरा प्रेशर उनपर नहीं होता जैसे स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2, 'पती पत्नी और वो', 'गहराइयां'।
एक्टिंग के साथ बेहतरीन डांसर हैं जाह्नवी
जाह्नवी कपूर अपनी डांसिंग स्किल्स को लेकर भी काफी फेमस हैं। ‘नदियों पार’ गाने से एक आइटम डांसर के रूप में भी जाह्नवी ने पहचान बना ली है। वहीं दूसरी तरफ अनन्या केवल एक्टिंग के दम पर ही इस इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं। जिसके साथ ही एक्टिंग पर भी उनकी पकड़ कमजोर नजर आती है।
एक तरफ जहां जाह्नवी की इमेज ऑडियंस में एक ऐसी अभिनेत्री की है जो धीरे-धीरे बेहतर हो रही हैं, वहीं अनन्या को लेकर लोगों की सोच पॉजिटिव नहीं है। उनकी आखिरी फिल्म ‘लाइगर’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited