जाह्नवी कपूर को बाथरूम में लॉक नहीं लगाने देती थीं श्री देवी, एक्ट्रेस की मां को था इस बात का डर

जाह्नवी कपूर अपनी मां श्रीदेवी के बहुत करीब हैं। वो अक्सर अपनी मां से जुड़े दिलचस्प कहानियों को खुलासा करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पुराने घर की झलक दिखाई दी। एक्ट्रेस ने इसी के साथ एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया है।

janhvi kapoor (credit pic: instagram)

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। एक्ट्रेस अपने लुक्स को लेकर आए दिन चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में बिजी हैं। एक्ट्रेस अक्सर अपनी मां श्रीदेवी को याद करती हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में मां श्रीदेवी के पुराने घर की एक झलक अपने फैंस को दिखाई है, जिसे उन्होंने खरीदा था। जाह्नवी ने श्रीदेवी के ड्रीम हाउस की झलक दिखाते हुए फैंस के साथ एक दिलचस्प किस्सा भी शेयर किया है। जाह्नवी ने घर का हर कोना फैंस को दिखाया। उन्होंने कहा, मां घर में अक्सर पेंटिंग लगाती थीं। हम जब भी छुट्टियों मनाने जाते तब मां के साथ पेंटिंग बनाते थे। इस घर में हमारी कई सारी यादे जुड़ी हुई है।

संबंधित खबरें

जाह्नवी ने बताया क्यों उनके बाथरूम में नहीं है लॉक

संबंधित खबरें

एक्ट्रेस ने घर में अपने फेवरेट कमरे से लेकर बाथरूम से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया। एक्ट्रेस ने फैंस को अपने घर के मास्टर बेडरूम का दौरा कराया, जिसके बाथरूम में लॉक नहीं था। एक्ट्रेस ने कहा कि, मुझे याद है कि मां बाथरूम में लॉक नहीं लगाने देती थीं, क्योंकि उन्हें डर लगता था कि बाथरूम में जाकर मैं लड़कों से बाते करूंगी इसलिए मुझे बाथरूम में लॉक लगाने की इजाजत नहीं थी और आज भी मेरे घर के बाथरूम में लॉक नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed