Janhvi Kapoor ने श्रीदेवी-बोनी कपूर के इस कदम को बताया पैसों की बर्बादी, कहा- 'काश मैं वैसा नहीं करती...'

Janhvi Kapoor Called it a Big Mistake: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. & Mrs. Mahi) रिलीज हो गई है। फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस की वजह से उन्हें काफी सराहना मिल रहा है। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी की बड़ी गलती को लेकर खुलासा किया है। आइए यहां उस पर नजर डालते हैं...

Janhvi Kapoor Calls it big Mistake of her career

Janhvi Kapoor Calls it big Mistake of her career

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल
Janhavi Kapoor on Career and Education: मिस्टर एंड मिसेज माही (Mr. & Mrs. Mahi) में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। फिल्म की कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंसेज को काफी सराहा जा रहा है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को सोशल मीडिया पर भी अच्छा रिस्पॉन्स दर्शकों से मिल रहा है। जाह्नवी कपूर मिस्टर एंड मिसेज माही की रिलीज के बाद भी इसके प्रमोशन में काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। उन्होंने कर्ली टेल्स को दिए एक ताजा इंटरव्यू में अपनी फूड च्वाइस से लेकर करियर और पढ़ाई तक के बारे में कई खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने अपने बचपन और मां श्रीदेवी के साथ अपने तगाव को लेकर भी बात की है। हालांकि इस बीच सभी का ध्यान जाह्नवी कपूर के एक दावे ने अपनी ओर खींच लिया है, जिसे उन्होंने अपनी जिंदगी सबसे बड़े गलती बताया है। आइए उनके बयान पर एक नजर डालते हैं...

बाहर जाकर पढ़ाई करना जाह्नवी को पड़ा महंगा

जाह्नवी कपूर ने कर्ली टेल्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कैलिफोर्निया में जाकर एक्टिंग कोर्स करना पैसे और समय की बर्बादी लगता है। एक्ट्रेस ने बताया कि वहां कि फिल्में और एक्टिंग का तरीक बेहद अलग है। जिन चीजों के लिए उन्हें वहां तारीफ मिलती थी, अगर वो यहां वैसी फिल्मों में काम करती हैं तो उन्हें ट्रोल किया जाएगा। जाह्नवी का मानना है कि बाहर जाकर पढ़ाई करने की बजाए अगर वह भारत मे रहकर यहां के कल्चर और भाषा को सीखतीं तो आज एक्टिंग में उन्हें काफी मदद मिलती।
जाह्नवी कपूर अब तक मिस्टर एंड मिसेज माही समेत कुल 8 फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। धड़क के साथ डेब्यू करने वालीं जाह्नवी कपूर अगले महीने अपनी नई फिल्म उलझ में नजर आने वाली हैं। इसी के साथ वह इस साल अक्टूबर में जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा में भी दिखाई देंगी, जो कि एक बिग बजट पैन इंडिया ड्रामा है। इस फिल्म के साथ जाह्नवी कपूर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रख देंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

माधव शर्मा author

माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited