एक्स बॉयफ्रेंड शिखर परिहार संग दिखीं जाह्नवी कपूर, क्या फिर से एक- दूसरे को कर रहे हैं डेट?

जाह्नवी कपूर हाल ही में अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर परिहार के साथ नजर आईं। एक्ट्रेस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्ट्रेस अपने एक्स के साथ बैठी हुई नजर आ रही हैं।

janhvi with ex shikhar parihar (credit pic: instagram)

Janhvi spotted with Ex Boy friend: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) लंंबे समय बाद अपने एक्स बॉयफ्रेंड शिखर परिहार (Shikhar Parihar) के साथ मुंबई में स्पॉट हुईं। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ समय पहले ही करण जौहर ने अपने चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) में खुलासा किया था कि जाह्नवी और सारा ने दो भाइयों को डेट किया था। उस समय वो उनकी बिल्डिंग में रहते थे। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कयास लगाया था कि करण वीर और शिखर परिहार की बात कर रहे हैं। पहले भी जाह्नवी और शिखर परिहार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

संबंधित खबरें

वीडियो में जाह्नवी हाथों में खाने-पीने की चीजें लेकर एक दुकान से बाहर निकलती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने पपराजी को कोई पोज नहीं दिया लेकिन जाह्नवी का नाम पुकारने पर उन्होंने स्माइल किया। एक्ट्रेस सीधा गाड़ी में बैठ गईं। एक्ट्रेस पिंक सलवार- सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थी। शिखर परिहार ड्राइविंग सीट पर बैठे नजर आए।

संबंधित खबरें

एक्स बॉयफ्रेंड संग स्पॉट हुईं जाह्नवी

संबंधित खबरें
End Of Feed