जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के खिलाफ दिए बयान पर तोड़ी चुप्पी, बोले- यहां नहीं डरते तो वहां क्या...
जावेद अख्तर (Javed Akhtaar) ने हाल ही में पाकिस्तान में मुंबई हमले का मुद्दा उठाया है। जावेद ने लाहौर के समारोह में बताया कि भारतीय पाकिस्तान के बारे में क्या सोचते हैं। उनका ये बयान चर्चा में छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं।
Javed Akhtar (credit pic: instagram)
गीतकार- लिरिसिस्ट जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने जबसे पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया है, तबसे ही वो सुर्खियों में हैं। जावेद ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने इस बयान पर बात की। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही बड़ी और शर्मनाक बात है। मुझे नहीं लगता है कि अब दोबारा पाकिस्तान जाने का मौका मिलेगा। जावदे से जब पूछा गया कि क्या आपको डर लगता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब यहां नहीं डरते तो वहां क्या डरेंगे। दरअसल लाहौर में फैज अहमद फैज के सम्मान में एक समारोह रखा गया था। इस समारोह में जावेदे अख्तर ने भी भाग लिया था।
जावेद ने इस समारोह में कहा कि भारतीय सोचते हैं कि सभी पाकिस्तानी आतंकवादी है। उन्होंने आंतक के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि आज भी मुंबई हमला में 26|11 के आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं। गीतकार के इस बयान की पाकिस्तान में जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, भारत में लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
चर्चा में हैं जावेद अख्तर का बयान
जावेद अख्तर ने एबीपी के इवेंट में कहा, मुझे नहीं पता था कि ये बात इतनी बड़ी बन जाएगी। मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है। अब मैं इस तरह के इवेंट में नहीं जाऊंगा। यहां आया तो लगा पता नहीं कौन सा वर्ल्ड वॉर 3 जीतकर आया हूं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बयान को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इतनी बात तो कहनी ही पड़ेगा। चुप रहे क्या। जावेद के बयान को लेकर दोनों देशों में खूब चर्चा हो रही हैं। जावेद अख्तर अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। गीतकार का मानना है कि अपनी बातों को कहने से कभी भी डरना नहीं चाहिए। वो हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
जावेद अख्तर के जन्मदिन पर बैठी संगीत की महफ़िल, आमिर खान और फरहान अख्तर ने गाया 'दिल चाहता है'
उर्वशी रौतेला ने डिलीट की सैफ अली खान से मांगी हुई माफी, पेड पीआर पर अचानक भड़की एक्ट्रेस
सैफ अली खान पर एक के बाद एक वार करता चला गया हमलावर, डर के मारे जेह को लेकर करिश्मा के घर चली गई करीना कपूर
Tanu Weds Manu 3 को लेकर R Madhavan ने दिया शॉकिंग रिएक्शन, बोले- 'शायद मुझे नहीं लेना होगा...'
Game Changer Box Office Collection: 8वें दिन पानी मांग गई राम चरण की फिल्म, 3 करोड़ से कम किया कलेक्शन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited