जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के खिलाफ दिए बयान पर तोड़ी चुप्पी, बोले- यहां नहीं डरते तो वहां क्या...
जावेद अख्तर (Javed Akhtaar) ने हाल ही में पाकिस्तान में मुंबई हमले का मुद्दा उठाया है। जावेद ने लाहौर के समारोह में बताया कि भारतीय पाकिस्तान के बारे में क्या सोचते हैं। उनका ये बयान चर्चा में छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं।
Javed Akhtar (credit pic: instagram)
गीतकार- लिरिसिस्ट जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने जबसे पाकिस्तान के खिलाफ बयान दिया है, तबसे ही वो सुर्खियों में हैं। जावेद ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने इस बयान पर बात की। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही बड़ी और शर्मनाक बात है। मुझे नहीं लगता है कि अब दोबारा पाकिस्तान जाने का मौका मिलेगा। जावदे से जब पूछा गया कि क्या आपको डर लगता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि जब यहां नहीं डरते तो वहां क्या डरेंगे। दरअसल लाहौर में फैज अहमद फैज के सम्मान में एक समारोह रखा गया था। इस समारोह में जावेदे अख्तर ने भी भाग लिया था।
जावेद ने इस समारोह में कहा कि भारतीय सोचते हैं कि सभी पाकिस्तानी आतंकवादी है। उन्होंने आंतक के मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि आज भी मुंबई हमला में 26|11 के आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं। गीतकार के इस बयान की पाकिस्तान में जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, भारत में लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
चर्चा में हैं जावेद अख्तर का बयान
जावेद अख्तर ने एबीपी के इवेंट में कहा, मुझे नहीं पता था कि ये बात इतनी बड़ी बन जाएगी। मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है। अब मैं इस तरह के इवेंट में नहीं जाऊंगा। यहां आया तो लगा पता नहीं कौन सा वर्ल्ड वॉर 3 जीतकर आया हूं। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बयान को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि इतनी बात तो कहनी ही पड़ेगा। चुप रहे क्या। जावेद के बयान को लेकर दोनों देशों में खूब चर्चा हो रही हैं। जावेद अख्तर अपने बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। गीतकार का मानना है कि अपनी बातों को कहने से कभी भी डरना नहीं चाहिए। वो हर मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
Coolie's Chikitu Vibe Teaser OUT: रजनीकांत के जन्मदिन पर मेकर्स ने दिया फैंस को बड़ा तोहफा, जारी किया 'कुली' का गाना 'चिकिटु वाइब'
Bigg Boss 18: टाइम गॉड के टास्क में श्रुतिका अर्जुन ने निकाली रजत दलाल की अकड़, फैंस बोले 'अब मजा आया....'
Pushpa 2 की सक्सेस के बाद Rashmika Mandanna ने शुरू की आयुष्मान खुराना संग Thama की शूटिंग, शेयर की खास तस्वीर
Master Chef India के नए सीजन में Farah Khan लगाएंगी अपने स्वाद का अनोखा तड़का, होस्ट के तौर पर जमाएंगी रंग
Toxic: कियारा आडवाणी ने शुरू की यश की टॉक्सिक की शूटिंग, सेट से लीक हो गईं पिक्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited