Javed Akhtar ने Honey Irani संग पहली शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, इस खराब आदत की वजह से बर्बाद हो गया रिश्ता

Javed Akhtar and Honey Irani Marriage: बॉलीवुड के मशहूर लेखक जावेद अख्तर की जिंदगी भी किसी फिल्म से कम नहीं रही है। बॉलीवुड एक्ट्रेस हनी ईरानी संग उनकी पहली शादी टूट गई थी। जिसको लेकर अब जावेद ने पूरी सच्चाई बताई है। यहां उनके इस लेटेस्ट बयान पर एक नजर डालते हैं।

Javed Akhtar talks about his failed marriage with Honey Irani

Javed Akhtar and Honey Irani Marriage: जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने हाल ही में हनी ईरानी संग अपनी पहनी शादी को लेकर बात की है। बॉलीवुड के मशहूर राइटर जावेद अख्तर अपनी पर्सनल लाइफ और बयान के चलते अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। जावेद अख्तर ने अब शराब की लत को लेकर भी खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी पहली शादी के टूटने के पीछे उनका 'गैरजिम्मेदाराना रवैया' था। सपन वर्मा के साथ एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर ने इस बात को माना कि हनी ईरानी के साथ उनकी शादी सही तरह से नहीं चल पाई, इसके पीछे की एक बड़ी वजह शराब की लत भी थी। सोशल मीडिया पर अपनी शादी पर दिए जावेद अख्तर के इस बयान को लेकर काफी बातें होने लगी हैं। लोग इस बयान के पीछे छिपी सच्चाई की तारीफ कर रहे हैं। यहां जावेक के इस बयान पर एक नजर डालते हैं। यह भी पढ़ें- Opinion: रूह बाबा की मस्खरी पर भारी पड़ी सिंघम की डायलॉगबाजी, 2-2 मंजुलिकाएं भी इंडियन सुपरहीरोज के सामने मांग गईं पानी

दुनिया के सामने जावेद अख्तर ने मानी अपनी गलती

जावेद ने साफ शब्दों में युवाओं को शराब की लत से बचने के लिए कहा है। उन्होंने अपने बयान में इस बात पर जोर देते हुए कहा, 'मैंने शराब पीकर बहुत समय बर्बाद किया है। मैं शराबी था। मैंने 31 जुलाई 1991 को शराब पीना छोड़ दिया। मुझे लगता है कि मैंने शराब पीने में ही कम से कम 10 साल बर्बाद कर दिए हैं। मैं उस समय का यूज बहुत पॉजिटिव और क्रिएटिव अंदाज से कर सकता था। मैं युवाओं को सलाह दूंगा कि अगर आप शराब पीते हैं तो इसे बंद कर दें, क्योंकि जब मैं अपनी जिंदगी पर नजर डालता हूं तो मैंने बिना शराब पिए अपनी जिंदगी में कोई बड़ी गलती नहीं की है।'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे अपनी पहली शादी के टूटने का अफसोस है। इसे बचाया जा सकता था। लेकिन यह मेरा गैर-जिम्मेदाराना रवैया था, मेरा शराब पीना... जब आप नशे में होते हैं, तो आप कुछ चीजों के बारे में झगड़ने लगते हैं जो इतने बड़े मुद्दे नहीं हैं।'
End Of Feed