Javed Akhtar को कैसी लगी दोस्त Anil Kapoor की Fighter, फिल्म की 3डी फॉर्मेटिंग को लेकर कह डाली बड़ी बात

Javed Akhtar Review Fighter :वहीं अब लेखक और अनिल कपूर( Anil Kapoor) के दोस्त जावेद अख्तर( Javed Akhtar) ने फाइटर का रिव्यू दिया है। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म कैसी लगी। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा

Exclusive: Javed Akhtar Reviews Fighter

Exclusive: Javed Akhtar Reviews Fighter

Javed Akhtar Review Fighter : सिद्धार्थ आनंद( Sidharth Anand) निर्देशित फिल्म फाइटर( Fighter) इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। फिल्म को फैंस का बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। वहीं जनता से लेकर बॉलीवुड सितारों तक हर कोई अपने अंदाज में फिल्म की तारीफ कर रहा है। वहीं अब लेखक और अनिल कपूर( Anil Kapoor) के दोस्त जावेद अख्तर( Javed Akhtar) ने फाइटर का रिव्यू दिया है। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि फिल्म कैसी लगी। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा
जावेद अख्तर( Javed Akhtar) और शबाना आजमी( Shabana Azmi) ने हाल ही में फाइटर देखी और फिल्म का रिव्यू भी दिया । उन्होंने कहा कि "मुझे फिल्म की पटकथा पसंद आई। कुछ सब प्लॉट के साथ, यह बहुत अच्छी तरह से संतुलित है। किसी को गर्व महसूस हुआ कि अब हमारी फिल्मों में इतना बड़ा कैनवास और इतनी तकनीकी उत्कृष्टता हो सकती है। सभी तीन प्रमुख प्रदर्शन शानदार हैं। "
हालाँकि, जावेद साहब ने फिल्म की कुछ कमियाँ निकालते हुए कहा । "किसी तरह, मुझे लगा कि खलनायक (Rishabh Shahni ) में पर्याप्त गंभीरता नहीं है, आतंकवादी संगठन के एक शातिर प्रमुख की तरह दिखने के बजाय वह एक मनोरोगी की तरह दिखता है।" फिल्म की जल्दबाज़ी में की गई 3डी फॉर्मेटिंग को नापसंद किया। "जिस चीज़ की मैं सराहना नहीं कर सका वह 3डी है। यह स्पष्ट है कि यह अंतिम क्षण का निर्णय है। यह काम नहीं करता है।"
फाइटर के क्लाइमेक्स के बारे में बोलते हुए, जावेद साहब की मूल्यवान राय है: "क्लाइमेक्स थोड़ा लंबा है लेकिन पूरी तरह से प्रभावी है, यह एक संपूर्ण और दिलचस्प फिल्म है और बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited