Javed Khan Amrohi Died: Lagaan के एक्टर जावेद खान अमरोही का निधन

Lagaan and Andaz apna apna Film actor Javed Khan Amrohi death: एक्टर जावेद खान अमरोही के निधन की खबर 'चंद्रकांता' के अखिलश मिश्रा ने अपने फेसबुक हैंडल से दी, जिसके बाद चारों तरफ सन्नाटा पसर गया। जावेद खान का जाना निश्चित ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है।

javed khan amrohi and Salman khan

Javed Khan Amrohi death News: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्टर जावेद खान अमरोही (Javed Khan Amrohi) का निधन हो गया है। जावेद खान अमरोही के अचानक निधन की खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया है। एक्टर जावेद खान अमरोही के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। हालांकि, फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि एक्टर की मौत किस वजह से हुई है।

संबंधित खबरें

एक्टर के निधन की खबर 'चंद्रकांता' के अखिलश मिश्रा ने अपने फेसबुक हैंडल से दी, जिसके बाद चारों तरफ सन्नाटा पसर गया। जावेद खान अमरोही का जाना निश्चित ही फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति है। जावेद ने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई बेहतरीन किरदारों को पर्दे पर निभाया और जिसने उन्हें सीधा दर्शकों के दिलों में उतारा। फिल्मों के अलावा जावेद खान अमरोही कई टीवी शोज का भी हिस्सा रहे हैं।

संबंधित खबरें

कौन हैं जावेद खान अमरोही

संबंधित खबरें
End Of Feed