Jawaan में Vijay Sethupathi का लुक देख भौचक्के हुए फैंस, कहा-अब होगी कांटे की टक्कर ....
Vijay Sethupathi Jawaan Look: फिल्म के प्रीव्यू के बाद अब किंग खान ने साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति का जवान लुक शेयर कर सबको चौका दिया है। विजय का पोस्टर शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा है " There's no stopping him.....or is there? आइए पोस्टर पर नजर डालते हैं
Vijay Sethupathi Jawaan Look
Vijay Sethupathi Jawaan Look: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान को लेकर फैंस के बीच एक्ससाइटमेंट बढ़ रही है। वहीं फिल्म के मेकर्स भी लोगों को फिल्म से जुड़ी जानकारी देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे। सुपरस्टार शाहरुख खान( Saharukh Khan) , नयनतारा( Nayantara) और विजय सेतुपति ( Vijay Sethupathi) ने भी जवान की पूरी तैयारियां कर ली है। फिल्म के प्रीव्यू के बाद अब किंग खान ने साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति का जवान लुक शेयर कर सबको चौका दिया है। विजय का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा एक्टर है " There's no stopping him.....or is there? पोस्टर में विजय का लुक काफी खतरनाक नजर आ रहा है। विजय का पूरा लुक देखने के बाद फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। लोग दोनों सुपरस्टार को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। आइए पोस्टर पर नजर डालते हैं
एक्टर शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म जवान से एक्टर विजय सेतुपति का पोस्टर शेयर किया है। इस फोटो में स्टार आँखों पर काला चश्मा और चेहरे पर बदले का भाव लिए एकदम दमदार नजर आ रहे हैं। साउथ स्टार के फोटो पर लिखा है " The Dealer Of Death" इस पोस्टर को देखकर हर कोई स्टार के इस लुक की तारीफ कर रहा है। फैंस फ़िल्म को देखने के लिए उतावले नजर आ रहे हैं।
बता दें कि एटली कुमार निर्देशित फिल्म जवान 7 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जवान को हिंदी के साथ साथ चार भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में शाहरुख खान और विजय सेतुपति के साथ एक्ट्रेस नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और रिद्धि डोगरा नजर आने वाली हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited